khaskhabar.com : शुक्रवार, 08 सितम्बर 2023 2:14 PM
आयुष्मान खुराना के करियर की
फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ दूसरी सीक्वल है। इससे पहले
2017 मे रिलीज हुई फिल्म ‘शुभ
मंगल सावधान’ के सीक्वल के
रूप में वह फिल्म ‘शुभ मंगल ज्यादा
सावधान’ कर चुके हैं।
ये सीक्वल पहली फिल्म के
तीन साल बाद रिलीज
हुई और अपनी पहली
फिल्म से ज्यादा कारोबार
करने में सफल रही।
फिल्म ‘शुभ मंगल सावधान’ ने घरेलू बॉक्स
ऑफिस पर 43.11 करोड़ रुपये का कारोबार किया
था, वहीं इसकी सीक्वल ‘शुभ मंगल ज्यादा
सावधान’ का कलेक्शन 60.78 करोड़
रुपये रहा।
‘जवान’ की रिलीज का सीधा असर
अब बीते महीने 25 अगस्त को रिलीज हुई
फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ पर फिल्म कारोबार
में दिलचस्पी रखने वालों की
निगाहें टिकी हुई हैं।
बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख
खान की फिल्म ‘जवान’ रिलीज होने का असर
ये हुआ है कि
आयुष्मान की फिल्म की
कमाई में तेजी से
गिरावट आनी शुरू हो
चुकी है। 2019 में रिलीज हुई
फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ ने बॉक्स ऑफिस
पर 142.26 करोड़ रुपये की शानदार कमाई
की थी लेकिन इसकी
सीक्वल ‘ड्रीम गर्ल 2’ को अपना कलेक्शन
घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़
रुपये तक भी पहुंचाने
में दिक्कतों का सामना करना
पड़ रहा है।
फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ की रिलीज को
बॉक्स ऑफिस पर दो
हफ्ते पूरे हो गए
हैं। फिल्म ने रिलीज के
पहले हफ्ते में 67 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया
था। ये आयुष्मान की
हिट फिल्मों ‘बाला’ और ‘बधाई हो’ के
पहले हफ्ते के कलेक्शन से
कम रहा। दूसरे हफ्ते
में फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ ने गुरुवार के
शुरुआती आंकड़ों करीब 87 लाख रुपये को
मिलाकर करीब 28.56 करोड़ रुपये कमाए हैं। इस
तरह फिल्म का कुल घरेलू
कलेक्शन अब तक 95.56 करोड़
रुपये तक ही पहुंच
सका है।
तोड़ेगी ‘बधाई हो’ का रिकॉर्ड
फिल्म ‘ड्रीम
गर्ल 2’ का कलेक्शन अब
तीसरे हफ्ते में सौ करोड़
रुपये का आंकड़ा पार
कर जाएगा। फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ ने 100 करोड़ रुपये का जादुई अंक
रिलीज के 11 दिन में ही
पा लिया था। आयुष्मान
खुराना की सौ करोड़ी
फिल्मों में सबसे सुस्त
रफ्तार से सौ करोड़
रुपये कमाने का रिकॉर्ड अब
तक 2018 में रिलीज हुई
फिल्म ‘बधाई हो’ के
नाम रहा है जिसने
यहां तक पहुंचने में
17 दिन लगाए थे। फिल्म ‘बाला’ ने ये आंकड़ा
रिलीज के 15वें दिन
छू लिया था।
ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Web Title-Second sequel of Ayushmanns career, Rs 100 crore not crossed even after two weeks