6Sep1
लेटेस्ट

अनंता और आंजनेय का चरण पखारकर भवप्रीता डांस योगा एंड जुंबा एकेडमी की बच्चियों ने मनाया शिक्षक दिवस


शहर के हृदयस्थल रामलीला मैदान में स्थित भवप्रीता डांस योगा एंड जुंबा एकेडमी की छात्राओ ने अपनी गुरु अनंता और आंजनेय का चरण पखारकर उनका आशीर्वाद लिया ।।।
ये हमारी सनातनी परंपरा है जो हमारे एकेडमी में जीवित है ।।। धन्य है बच्चियां जिन्हे अपनी 15 वर्षीय गुरु अनंता और आंजनेय को इतना सम्मान दिया शिक्षक दिवस के अवसर पर ।।। शिक्षक दिवस को बच्चियों ने यादगार बना दिया।

6Sep2

बच्चियों के इस सम्मान ने अनंता और आंजनेय को और भी इन बच्चियों के प्रति जिम्मेदार बना दिया ।।। महज तीन वर्ष की मेहनत ने अनंता और आंजनेय को यह मुकाम मिला मातारानी का आशिर्वाद यूं ही बच्चो पर बरसता रहे ।।।।

आप सभी का आशिर्वाद मेरे दोनो बच्चो पर बने रहे ………