शहर के हृदयस्थल रामलीला मैदान में स्थित भवप्रीता डांस योगा एंड जुंबा एकेडमी की छात्राओ ने अपनी गुरु अनंता और आंजनेय का चरण पखारकर उनका आशीर्वाद लिया ।।।
ये हमारी सनातनी परंपरा है जो हमारे एकेडमी में जीवित है ।।। धन्य है बच्चियां जिन्हे अपनी 15 वर्षीय गुरु अनंता और आंजनेय को इतना सम्मान दिया शिक्षक दिवस के अवसर पर ।।। शिक्षक दिवस को बच्चियों ने यादगार बना दिया।
बच्चियों के इस सम्मान ने अनंता और आंजनेय को और भी इन बच्चियों के प्रति जिम्मेदार बना दिया ।।। महज तीन वर्ष की मेहनत ने अनंता और आंजनेय को यह मुकाम मिला मातारानी का आशिर्वाद यूं ही बच्चो पर बरसता रहे ।।।।
आप सभी का आशिर्वाद मेरे दोनो बच्चो पर बने रहे ………