ताज़ा खबर

रायगढ़ जिला ट्रक वेलफेयर एसोसिएशन का प्रतिनिधि मंडल ने खदानों में अलग लाइन व्यवस्था को लेकर GM रायगढ़ एरिया,कलेक्टर और अतिरिक्त पुलिसअधीक्षक को दिया ज्ञापन


रायगढ़, आज रायगढ़ जिला ट्रक वेलफेयर एसोसिएशन का प्रतिनिधि मंडल ने खदानों एवं उद्योगो में हो रहे गाड़ी लोडिंग और अनलोडिंग में हो रहीं समस्या को देखते हो स्थानीय गाड़ी मालिकों को प्रथमिकता देने के लिए दोनों जगह उचित इन्तेजाम करने के लिए SECL के रायगढ़ एरिया के महाप्रबंधक,रायगढ़ कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के नाम (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक) को आज अपना ज्ञापन प्रतिनिधि मंडल के साथ सौपा है

IMG 20230311 WA0002

IMG 20230311 WA0003

IMG 20230311 WA0000

ज्ञात हो कि अभी के स्तिथि में खदानों में लोकल गाड़ी मालिक के लिए गंभीर समस्या उभर कर आयी है इस लिए खास कर CG13 (रायगढ़ जिला)पासिंग गाड़ी और स्थानीय गाड़ी मालिकों के लिए विशेष लाइन व्यव्स्था की मांग की गयी है ज्ञापन सौपने वालो में राकेश पाण्डेय,समीर रजा,सत्यप्रकाश शर्मा,जसप्रीत सिंह जॉली,सुधीर सिंह, कुलदीप नरसिंह,अभय सिंह, साजु खान,निर्भय सिंह,सैयद साबरी,महेश शर्मा, किशोर गुप्ता,मनीष सिंह,प्रभाशंकर सिंह शामिल थे।