teeja 1695051759
छत्तीसगढ़ 

पर्यावरण संरक्षण संदेश के साथ तीज सेलिब्रेशन: महिलाओं ने कहा प्लास्टिक से नाता तोड़ो, चलाया खास सफाई अभियान, पारंपरिक अंदाज में किया डांस



रायपुरएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक
teeja 1695051759

त्यौहार की रौनक तब दोगुनी हो जाती है जब जश्न के साथ – साथ समाज हित में भी काम किए जाएं । ऐसी ही एक पहल की है येलो आर्मी की महिलाओं ने । तीज और विश्व सफाई दिवस से पहले पर्यावरण को संरक्षित करने के संदेश को लेकर इन माहौल ने सफाई अभियान चलाया । येलो आर्मी की महिलाओं ने सेज बहार हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए घर घर जाकर प्लास्टिक यूज के नुकसान बताएं । प्लास्टिक से नाता तोड़ो, पर्यावरण से नाता जोड़ों का नारा देते हुए कालोनी में सफाई अभियान चलाया। लोगों को शपथ दिलवाई की अब वो प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करेंगे, पर्यावरण को संरक्षित करने में हर सदस्य का योगदान देगा ।

साथ ही महिलाओं ने तिजहारिन प्रोग्राम का भी आयोजन किया । जिसके माध्यम से छत्तीसगढियां परिधान में महिलाओं ने अपनी अलग अलग प्रस्तुति दी और छत्तीसगढ़ के लोक प्रिय त्यौहार तीज को मनाया ।



Source link