पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा के साथ सिंगिंग डेब्यू कर रहे हैं कपिल शर्मा, शेयर किया पोस्टर
कॉमेडियन कपिल शर्मा के करियर में जल्द ही नया मोड़ आने वाला है। पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा के साथ कपिल शर्मा ने म्यूजिक एल्बम ‘अलोन’ का पोस्टर इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस पोस्टर को कपिल शर्मा और गुरु रंधावा दोनों ने ही शेयर किया है। सोशल मीडिया यूजर दोनों के पोस्ट पर खूब बधाईयां दे रहे हैं। सभी जानते हैं कि कपिल शर्मा की आवाज काफी सुरीली है। अपने शो कॉमेडी नाइट्स विद कपिल शर्मा में वह अक्सर गाते-गुनगुनाते नजर आते हैं। कपिल शर्मा और गुरु रंधावा ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपने इस कोलैबोरेशन के बारे में जानकारी शेयर की है। इस पोस्टर में कपिल शर्मा ने ब्लैक टी-शर्ट के ऊपर ब्राउन कलर का फर वाला जैकेट पहना हुआ है। इसके साथ कपिल शर्मा ने डार्क कलर के सनग्लास को पेयर किया है। वहीं गुरु रंधावा ब्लैक स्वेटर, मैचिंग कोर्ट और ब्लैक कलर के ही हैंड ग्लब्स में नजर आ रहे हैं। गुरु ने भी अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए डार्क सनग्लास लगा रखा है। गुरु रंधावा और कपिल शर्मा का गाना ‘अलोन’ 9 फरवरी को रिलीज होने वाला है।
गुरु रंधावा ने अपने गाने का पोस्टर इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस पोस्ट के कैप्शन में गुरु ने लिखा है, ‘हम आपलोगों के साथ अलोन की घोषणा करने को लेकर बेहद उत्साहित हैं। मैं इसे दुनिया को सुनाने के लिए उत्साहित हूं। यह कपिल शर्मा पाजी का डेब्यू सॉन्ग होगा।’ इस पोस्ट पर रैपर बादशाह ने रिएक्शन देते हुए कमेंट किया है, ‘वाह क्या बात है। एक फ्रेम में दो रॉकस्टार।’ वहीं सिंगर राघव सच्चर ने इस पोस्ट पर कमेंट किया है, ‘वाह’। फैंस भी इस पोस्ट पर खूब सारा प्यार बरसा रहे हैं।