3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा स्टारर फिल्म मिशन रानीगंज का टीजर रिलीज हो चुका है। ये फिल्म 1989 में रानीगंज कोलफील्ड्स में फंसे 65 माइनर्स के रेस्क्यू ऑपरेशन पर बेस्ड है। फिल्म में अक्षय कुमार इंजीनियर जसवंत सिंह गिल का किरदार निभा रहे हैं। ये फिल्म 6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। टीनू सुरेश देसाई फिल्म के डायरेक्टर हैं।

माइंस में फंसे लोगों को बचाते दिखेंगे अक्षय कुमार
फिल्म के टीजर में अक्षय कुमार माइनिंग करते हुए लोगों को बचाने की कोशिश में लगे हुए दिख रहे हैं। अचानक से तेज बारिश होने की वजह से ये लोग काल माइन में फंस जाते हैं। ज्यादातर लोगों को लगता है कि ये सभी लोग जिंदा नहीं बचे होंगे।
इसी बीच इंजीनियर जसवंत सिंह माइन में फंसे हुए लोगों को बचाने के लिए आगे आते हैं। जसवंत सिंह का मानना है कि इन 65 लोगों में से अगर कोई एक भी जिंदा हो तो उसे बचाने की कोशिश की जानी चाहिए।
एक की हिम्मत ने कई जिंदगियां बचा लीं: अक्षय
अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर भी फिल्म का टीजर शेयर किया है। टीजर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- 1989 ने एक व्यक्ति ने गजब की हिम्मत दिखाई और कई जिंदगियां बचा लीं। भारत के असली हीरो की ये कहानी जरूर देखें!

2019 के बाद एक बार फिर किसी सिख का रोल निभाएंगे
टीजर में अक्षय कुमार कॉटन शर्ट के साथ ग्लासेस और पगड़ी लगाए नजर आ रहे हैं। अक्षय करीब 4 सालों बाद एक बार फिर कोई दिख किरदार निभा रहे हैं। इससे पहले अक्षय कुमार ने 2019 में आई फिल्म केसरी में भी एक सिख का रोल प्ले किया था।
फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा कुमुद मिश्रा, पवन मल्होत्रा, रवि किशन और दिब्येंदु भट्टाचार्य भी नजर आएंगे।