comp 131 1693639001
एंटरटेनमेंट

तमन्ना भाटिया ने फिल्म इंडस्ट्री में पूरे किए 18 साल: वीडियो शेयर कर दिखाई अपनी जर्नी की झलक, एक्टिंग को बताया सच्चा प्यार



12 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
comp 131 1693639001

एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने 18 साल पूरे कर लिए है। इस खास मौके पर एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर अपनी पूरी जर्नी की झलक दिखाई है। वीडियो में तमन्ना की फिल्में बाहुबली, जेलर, बाहुबली 2, लस्ट स्टोरीज-2 के क्लिप्स नजर आए।

collage 16 1693640228

एक्टिंग को बताया सच्चा प्यार
वीडियो को शेयर करते हुए तमन्ना एक लम्बा चौड़ा कैप्शन भी लिखा। उन्होंने लिखा- ‘टीनेजर के सपनों से लेकर एडल्ट फीलिंग्स तक। मुश्किल में पड़ी एक लड़की और बगल की अगले दरवाजे की लड़की से लेकर एक बदमाश बाउंसर और अब एक निडर इंवेस्टीगेटर तक। ये सफर काफी शानदार सफर रहा है। अपने पहले सच्चे प्यार एक्टिंग के साथ अनंत काल की इस यात्रा में 18 साल लग गए’।

screenshot 2023 09 02 130350 1693640043

तमन्ना ने फैंस को बोला थैंक्यू
तमन्ना ने आगे लिखा- ‘इन अद्भुत यादों को याद करने के लिए कुछ समय मिला और मैं इसे आप सभी के साथ शेयर करना चाहती थी। जिन्होंने इस सपनों के सफर में मेरा सबसे ज्यादा साथ दिया है। शुक्रिया और मैं आप सभी से बहुत प्यार करती हूं’।

2005 में किया था बॉलीवुड डेब्यू
तमन्ना भाटिया ने फिल्म चांद सा रोशन चेहरा से साल 2005 में बॉलीवुड डेब्यू किया था। उन्होंने साउथ फिल्मों में काम कर खूब शोहरत हासिल की है। बता दें, तमन्ना को प्रभास की सुपरहिट फिल्म ‘बाहुबली’ से एक अलग पहचान मिली। इस फिल्म में उन्होंने लीड रोल निभाया था।



Source link