comp 1 861688620778 1693566036
एंटरटेनमेंट

सालार के ट्रेलर पर सस्पेंस बरकरार: फिल्म के एक्टर्स को भी जानकारी नहीं; टीनू आनंद बोले- हम कॉन्ट्रैक्ट में बंधे, इंफॉर्मेशन नहीं दे सकते



11 घंटे पहलेलेखक: अमित कर्ण

  • कॉपी लिंक
comp 1 861688620778 1693566036

सितंबर के पहले और आखिरी वीक में दो बड़ी फिल्में आ रही हैं। एक है शाहरुख खान की जवान तो दूसरी है प्रभास की सालार। 31 अगस्त को जवान का ट्रेलर रिलीज हुआ। अब इंतजार है सालार के ट्रेलर का।

सालार के ट्रेलर पर काम तेज किया जा रहा है। फिल्म में अहम किरदार निभाने वाले एक्टर टीनू आनंद ने इसका संकेत दिया है। टीनू आनंद ने कहा कि फिल्म की बाकी बची डबिंग स्टार्ट हो गई है। हालांकि ट्रेलर कब रिलीज होगा, उन्होंने इसकी जानकारी नहीं दी है।

टीनू आनंद ने कहा- हम कॉन्ट्रैक्ट में बंधे, फिल्म से जुड़ी जानकारी नहीं दे सकते
टीनू आनंद से इस संबंध में दैनिक भास्कर से बातचीत की है। उन्होंने कहा- ‘फिल्म का ट्रेलर कब आएगा, उसका इंतजार तो हम सब कर रहें हैं। इस वीक जरूर फिल्म के बचे हुए हिस्सों पर डबिंग शुरू होने वाली है।

किसी को ज्यादा जानकारी भी नहीं है। साथ ही हमारे कॉन्ट्रैक्ट में लिखा भी हुआ है कि फिल्म से जुड़े डेवलपमेंट को राज रखना है। उस पर खुलासे नहीं करने, हालांकि यह तो तय है कि इस तरह की एक्शन फिल्म इंडियन सिनेमा के इतिहास में गिनती की बनी होंगी।’

3 1693566229

180 करोड़ से ज्यादा है सालार का बजट
टीनू आनंद ने फिल्म से जुड़ी दिलचस्प जानकारी साझा की। टीनू ने कहा कि फिल्म के एक्शन सीक्वेंस के लिए रामोजी स्टूडियो में 17 से 18 सेट लगे हुए थे। इसका बजट 180 करोड़ से ज्यादा है।

इसके अलावा टीनू ने प्रशांत नील के डायरेक्शन पर भी बात की। उन्होंने कहा, ‘मैंने पिछले कई सालों से ढेर सारे डायरेक्टर को देखा है। मगर प्रशांत नील जिस तरह एक्टर्स से काम लेते हैं, वो तरीका कम ही देखा है। वे जितनी इज्जत सेट पर प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन को देते, उतनी ही जूनियर आर्टिस्ट को भी देते थे।

मैंने बड़े डायरेक्टर्स में अमूमन देखा है कि वे बस सीनियर एक्टर्स से काम लेने में दिलचस्पी दिखाते हैं। जूनियर आर्टिस्ट के प्रति उनका रवैया कैजुअल रहता है। पर प्रशांत नील को शॉट में जो चाहिए, उसके लिए वो जूनियर आर्टिस्ट को भी पर्सनली बुलाकर समझाना जरूरी समझते हैं।’

images 47 1693566271

खुद कैमरे की कमान संभाल लेते हैं डायरेक्टर प्रशांत नील
प्रशांत नील न केवल डायरेक्शन बल्कि, कैमरा वर्क की भी कमान संभाले रहते थे। टीनू के शब्दों में, ‘प्रशांत नील ने ज्यादातर सीन फोर कैमरा सेटअप में फिल्माए। वो कैमरा वर्क के लिए अपने डीओपी पर ही निर्भर नहीं रहते थे।

कौन से सीन किस लेंस में शूट करने हैं, उसे प्रशांत ही तय करते थे। साथ ही सालार का भी एक्शन प्रशांत ने KGF वाली टीम से ही करवाया है। सिनेमैटोग्राफर और म्यूजिक डायरेक्टर भी KGF वाले ही हैं।’

डायरेक्टर प्रशांत नील ने इससे पहले KGF के दोनों पार्ट का डायरेक्शन किया था।

डायरेक्टर प्रशांत नील ने इससे पहले KGF के दोनों पार्ट का डायरेक्शन किया था।

टीजर में प्रभास से ज्यादा मेरा शॉट था- टीनू
सालार के टीजर में टीनू आनंद का स्क्रीन टाइम ज्यादा था। इस पर टीनू ने कहा, ‘टीजर तो बहुत पहले एडिट हो गया था। इसे हम लोगों को भी दिखाया गया। हालांकि उसे आउट करने में महीने भर का वक्त लिया गया। प्रभास ने भी फिल्म का टीजर काफी पसंद किया था। वो भी तब, जब टीजर में उनसे ज्यादा मेरी मौजूदगी थी। उनका तो महज एक से दो शॉट हैं।’



Source link