khaskhabar.com : रविवार, 10 सितम्बर 2023 09:17 AM
मुंबई, । बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार, जो अपनी
अपकमिंग फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ की तैयारी कर रहे हैं, अपने जन्मदिन पर
उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर गए।
एक्टर ने मंदिर में फिल्म ‘मिशन
रानीगंज’ के लिए प्रार्थना भी की। पूजा एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित यह
फिल्म स्वर्गीय जसवन्त सिंह गिल (अक्षय कुमार द्वारा अभिनीत) के नेतृत्व
में रानीगंज कोयला क्षेत्र बचाव मिशन पर आधारित है।
जसवंत सिंह गिल
ने 1989 में रानीगंज के बाढ़ ग्रस्त कोयला खदान में फंसे खनिकों को बचाने
में अहम भूमिका निभाई थी। इस मिशन को दुनिया के सबसे सफल बचाव अभियानों में
से एक के रूप में दर्ज किया जा चुका है। फिल्म में परिणीति चोपड़ा,
कुमुद मिश्रा, पवन मल्होत्रा, रवि किशन, वरुण बडोला, दिव्येंदु
भट्टाचार्य, राजेश शर्मा, वीरेंद्र सक्सेना, शिशिर शर्मा, अनंत महादेवन,
जमील खान, सुधीर पांडे, बचन पचेरा, मुकेश भट्ट और ओंकार दास मानिकपुरी भी
हैं।’मिशन रानीगंज’ मानवीय भावना, दृढ़ संकल्प और वीरता का प्रतीक है।वाशु
भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख और अजय कपूर द्वारा निर्मित, टीनू
सुरेश देसाई द्वारा निर्देशित ‘मिशन रानीगंज’ 6 अक्टूबर, 2023 को
सिनेमाघरों में उतरेगी।अक्षय की पिछली फिल्म ‘ओएमजी 2’ ने सनी देओल-स्टारर ‘गदर 2’ से कड़ी प्रतिस्पर्धा के बावजूद बॉक्स-ऑफिस पर शानदार कारोबार किया था।
ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे