m1 13 1694443934
एंटरटेनमेंट

धर्मेंद्र को ट्रीटमेंट के लिए US लेकर गए हैं सनी: 87 साल के हैं धर्मेंद्र, उम्र संबंधी समस्याओं का 15-20 दिन तक कराएंगे इलाज



एक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक
m1 13 1694443934

सनी देओल अपने पिता और वेटेरन एक्टर धर्मेंद्र को मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए US लेकर गए हैं। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक सनी अपने पिता के साथ US में करीब 15-20 दिनों तक रहेंगे।

इंडिया टुडे को उनके सोर्स ने बताया कि घबराने वाली बात नहीं है और धर्मेंद्र को ऐज-रिलेटेड प्रॉब्लम्स की वजह से ट्रीटमेंट के लिए US ले जाया गया है। धर्मेंद्र 87 साल के हैं। रिपोर्ट के मुताबिक जब तक US में धर्मेंद्र का ट्रीटमेंट चलेगा तब तक सनी देओल वहां उनके साथ ही रहेंगे।

screenshot 2023 09 11 202104 1694443876

300 फिल्मों में काम कर चुके हैं धर्मेंद्र
धर्मेंद्र बीते दिनों रिलीज हुई फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में शबाना आजमी के साथ नजर आए थे। इसके अलावा धर्मेंद्र के पास पाइपलाइन में कुछ और प्रोजेक्ट्स भी हैं। धर्मेंद्र ने 1960 में फिल्म ‘दिल भी तेरा, हम भी तेरे’ से करियर की शुरुआत की थी। अब तक करीब 300 फिल्मों में काम कर चुके हैं।

वहीं सनी देओल फिलहाल अपनी फिल्म गदर-2 की सक्सेस एंजॉय कर रहे हैं। फिल्म ने करीब 512 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।

खबरें और भी हैं…



Source link