comp 111 1693820089
एंटरटेनमेंट

बाल काटते दिखे सुनील ग्रोवर: पहले बेची सब्जी, फिर सड़क पर धोए थे कपड़े, अब बन गए नाई



14 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
comp 111 1693820089

कॉमेडियन और एक्टर इन दिनों अपने सोशल मीडिया पर लगातार मजेदार वीडियो फैंस के साथ शेयर कर रहे हैं। कभी वह सब्जी मंडी में सभी भेजते है तो कभी सड़क के किनारे बैठकर कपड़े धोते हैं। अब हाल ही में उन्होंने एक और वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें वह एक दुकान के अंदर नाई बनकर बाल काटते हुए दिखाई दे रहे हैं।

नाई बनकर काटे बाल
वीडियो में सुनील एक छोटी सी नाई की दुकान के अंदर नजर आए। इस दौरान एक शख्स कुर्सी पर बैठा है और सुनील उसके बाल काट रहे हैं। सुनील ने व्हाइट टीशर्ट और प्रिंटेड शॉर्ट्स पहना हुआ है। वीडियो को शेयर करते हुए सुनील ने कैप्शन में लिखा- ‘संडे बेस्ट है’। फैंस को सुनील का ये अंदाज खूब पसंद आ रहा है।

फैंस ने किए ऐसे कमेंट
सुनील के इस वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- ‘भैया जी आप ये किस लाइन में आ गए’। दूसरे यूजर ने लिखा- ‘कोई काम बचा है आपसे’। तीसरे ने कमेंट करते हुए लिखा-‘पाजी मुझे कटोरा कट हेयर स्टाइल चाहिए, कब आऊं’?

screenshot 2023 09 04 145434 1693820136
screenshot 2023 09 04 145446 1693820142

सड़क पर धोए थे कपड़े
इससे पहले एक्टर ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह वह सड़क के किनारे बैठकर अपने कपड़े धोते हुए नजर आ रहे थे। इस वीडियो को शेयर करते हुए सुनील ने कैप्शन में लिखा था- ‘मैं अपना पसंदीदा काम कर रहा हूं।’ सुनील ने वीडियो के बैकग्राउंड में पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों का ट्रेंडिंग गाना “विद यू” लगाया था। सोशल मीडिया पर फैंस ने सुनील के इस वीडियो की जमकर तारीफ की थी।

comp 68 1693820127

सब्जी मंडी में बेची लहसुन

सुनील ने कुछ दिन पहले एक और वीडियो अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया था, जिसमें वह सब्जी मंडी में लहसुन बेचते हुए नजर आए थे। इसके अलावा कॉमेडियन ने एक और वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में वह कुंए को बाल्टी से भरते तो कभी कुंए से पानी निकालते दिखाई दिए थे। एक बार तो सुनील मार्केट में छाता भी बेच रहे थे।

comp 67 1693820178



Source link