ex asking money
Business

Stock Market: 3 शेयर जो अगले कुछ हफ्तों में कर सकते हैं मालामाल! ब्रोकरेज ने दी खरीदने की राय



हाइलाइट्स

आनंद राठी ब्रोकरेज ने इन तीन शेयरों को बाय रेटिंग दी.
ये शेयर 8 से लेकर 24 फीसदी का रिटर्न दे सकते हैं.
आज इनमें से 2 स्टॉक गिरावट के साथ बंद हुए.

नई दिल्ली. शेयर बाजार से तगड़ा मुनाफा कमाने का सपना हर कोई देखता है लेकिन बहुत कम ही लोगों का यह सपना पूरा हो पाता है. लेकिन अगर आपको सही स्टॉक की जानकारी हो तो बहुत थोड़े समय में अच्छा मुनाफा बनाकर निकला जा सकता है. आज हम आपको ऐसे 3 स्टॉक्स के बारे में बताएंगे जिन्हें ब्रोकरेज फर्म आनंद राठी इक्विटी रिसर्च ने खरीदने की सलाह दी है. ये स्टॉक अगले ही कुछ हफ्तों में जबरदस्त उछाल लगा सकते हैं.

आनंद राठी इक्विटी रिसर्च के सीनियर मैनेजर जिगर एस. पटेल के अनुसार, आने वाले 3-4 हफ्तों में इन शेयरों में 24 फीसदी तक का मुनाफा देखने को मिल सकता है. उन्होंने firstsource solution, jubilant pharmova और amara raja batteries के शेयरों में निवेश की सलाह दी है. आइए इन शेयरों के बारे में पटेल की राय क्या है.

ये भी पढ़ें- अगर आपके पास हैं इस दिग्‍गज बैंक के स्‍टॉक तो करिए पार्टी की तैयारी, 1 नहीं 3 ब्रोकरेज की राय- आगे तेजी ही तेजी

Firstsource Solution
पटेल ने इसे खरीदने का सुझाव देते हुए 155 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है. यह स्टॉक सोमवार को 0.04 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है. वहीं पिछले एक महीने की बात करें तो इस शेयर में 16 फीसदी से अधिक की तेजी देखने को मिल रही है. अभी इसकी कीमत 134 रुपये है. अगर यह टारगेट प्राइस तक पहुंचता है तो निवेशकों को इस शेयर पर 15 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा हो सकता है.

Jubilant Pharmova
इस शेयर को ब्रोकरेज ने 430 रुपये के टारगेट के साथ खरीदने की सलाह दी है. यह शेयर सोमवार को 1.04 फीसदी के उछाल के साथ 350 रुपये के करीब बंद हुआ है. पिछले एक महीने में इस शेयर में 11.86 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. अगर ये शेयर इस टारगेट प्राइस को छूता है तो इस शेयर में 23 फीसदी के आसपास तक का मुनाफा देखने को मिल सकता है. ब्रोकरेज ने जब इसे टारगेट दिया था तब इसकी कीमत कम थी जिसके हिसाब से इसमें 24 फीसदी की ग्रोथ नजर आ रही थी.

Amara Raja Batteries
कंपनी इस हफ्ते अपने तिमाही नतीजे घोषित करने वाली है. इसे ब्रोकरेज की ओर से 690 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी है. यह शेयर आज 0.74 फीसदी गिरकर 633.85 रुपये पर बंद हुआ है. अगर यह अपने टारगेट प्राइस को छूता है तो शेयरधारकों को करीब 8 फीसदी का मुनाफा हो सकता है.

(Disclaimer: यहां बताए गए स्‍टॉक्‍स ब्रोकरेज हाउसेज की सलाह पर आधारित हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)

Tags: Business news in hindi, Money Making Tips, SBI Bank, Stock market, Stock tips



Source link