zomato8
एजुकेशन/करियर

Zomato की अपनी 1.17% हिस्सेदारी बेचेगा SoftBank, 940 करोड़ रुपये में हुई डील




zomato8

सॉफ्टबैंक विजन फंड (SVF Global), फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो (Zomato) की अपनी 1.17 पर्सेंट हिस्सेदारी बेच सकता है। सूत्रों के मुताबिक, यह सौदा ब्लॉक डील के जरिये 940 करोड़ रुपये में हो सकता है। सूत्रों ने नाम जाहिर नहीं किए जाने की शर्त पर बताया कि सॉफ्टबैंक विजन फंड (SoftBank Vision Fund) 94 रुपये प्रति शेयर के भाव पर जामैटो के 10 करोड़ शेयर बेचेगा।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज ( BSE) में 29 अगस्त को जोमैटो का शेयर 2.51 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 94.65 रुपये पर बंद हुआ।

रिपोर्ट के मुताबिक, इस डील में कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) ब्रोकर की भूमिका निभाएगी। एक दिन पहले शुरुआती कारोबार में कंपनी के शेयर में 5 पर्सेंट की बढ़ोतरी देखने को मिली थी। दरअसल, ब्लॉक डील के जरिये कंपनी के 18.4 करोड़ शेयरों यानी 2.14 पर्सेंट हिस्सेदारी की बिक्री हुई थी।

स्टॉक एक्सचेंजों से हासिल 28 अगस्त के बल्क डील डेटा के मुताबिक, जोमैटो से जुड़े एक और फॉरेन इनवेस्टर, टाइगर ग्लोबल मैनेजमेंट (Tiger Global Management) ने कंपनी की अपनी पूरी हिस्सेदारी (1.44 पर्सेंट) 1,123.85 करोड़ रुपये में बेची है। यह हिस्सेदारी वेंचर कैपिटल फंड, इंटरनेट फंड आईआईआई पीटीआई लिमिटेड (Internet Fund III Pte Ltd) ने ओपन मार्केट ट्रांजैक्शन के जरिये खरीदी। यह अमेरिकी इनवेस्टमेंट फंड है।



Source link