zomato9
एजुकेशन/करियर

ब्लॉक डील के जरिये Zomato की अपनी हिस्सेदारी बेच सकता है SoftBank




zomato9

जापान का इनवेस्टमेंट ग्रुप सॉफ्टबैंक, जोमैटो (Zomato) की अपनी हिस्सेदारी बेचने की तैयारी में है। ब्लिनकिट डील के बाद लॉक-इन पीरियड 25 अगस्त को खत्म हो रहा है और इसके मद्देनजर सॉफ्टबैंक (Softbank) ऐसा कर सकता है। स्टॉक एक्सचेंजों में 25 अगस्त को ब्लॉक डील में जोमैटो के तकरीबन 51 लाख शेयरों का ट्रांजैक्शन हुआ, जिसके बाद कंपनी के शेयरों में 2 पर्सेंट की गिरावट देखने को मिली।

जोमैटो ने पिछले साल ब्लिनकिट (Blinkit) के सभी ‘सेलिंग शेयरहोल्डर्स’ के लिए फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किया था। हालांकि, इस सौदे के बाद जोमैटो ने इन शेयरों के लिए 12 महीने का लॉक इन पीरियड तय किया था, जबकि कानूनी रूप से इस ट्रांजैक्शन में लॉक इन पीरियड सिर्फ 6 महीने का होता है। ऐसे ज्यादातर शेयर सिर्फ तीन वेंचर कैपिटल फर्मों के पास हैं जिनमें सॉफ्टबैंक ( Softbank), टाइगर ग्लोबल (Tiger Global) और सिकोया (Sequioa) शामिल हैं।

ब्रोकरेज फर्म जेएम फाइनेंशियल (JM Financial) की एनालिसिस के मुताबिक, जोमैटो के वे शेयरधारक काफी लाभ की स्थिति हैं, जिनकी हिस्सेदारी पहले ब्लिनकिट में थी। हालांकि, ऐसे शेयरों के बड़े हिस्से की अब तक बिक्री नहीं हुई है। ब्रोकरेज फर्म ने कुछ समय पहले कहा था, ‘इन शेयरों पर हुए लाभ और लिस्टेड इंटरनेट कंपनियों में इन वेंचर कैपिटल/प्राइवेट इक्विटी शेयरहोल्डर्स की पिछली गतिविधियों को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि जोमैटो के स्टॉक का बड़ा हिस्सा जल्द ही ब्लॉक डील के जरिये ट्रेड के लिए उपलब्ध होगा। ‘



Source link