हर छोटी बड़ी खबर हमारे पोर्टल में पब्लिश करने के लिए संपर्क करें|

अपने प्रतिष्ठान का विज्ञापन देना चाहते हैं, 78693-95311, 7999739156 पर संपर्क करें |

हर छोटी बड़ी खबर हमारे पोर्टल में पब्लिश करने के लिए संपर्क करें|

अपने प्रतिष्ठान का विज्ञापन देना चाहते हैं, 78693-95311, 7999739156 पर संपर्क करें |


कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल के मुख्य अतिथिया मे किरोड़ीमल शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय में 23 एवं 24 मार्च को सस्टेनेबल डेवलपमेंट एंड रिसर्च विषय पर दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया।

post

Highlights*कैरियर के लिए लक्ष्य सुनिश्चित कर स्वयं को करें तैयार-कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल*
*सतत् विकास और अनुसंधान विषय पर किरोड़ीमल शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय में आयोजित हुआ दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन*


Azaad-bharat News/रायगढ़, 24 मार्च 2025/ किरोड़ीमल शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय में 23 एवं 24 मार्च को सस्टेनेबल डेवलपमेंट एंड रिसर्च विषय पर दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। जिसमें देश-विदेश के अनेक विद्वानों, शोधकर्ताओं और शिक्षाविदों ने भाग लिया। कॉन्फ्रेंस के विभिन्न सत्रों में विशेषज्ञों ने सतत् विकास और अनुसंधान के नवीनतम पहलुओं पर अपने विचार साझा किए। सम्मेलन का उद्देश्य विज्ञान और तकनीक के माध्यम से सतत विकास को बढ़ावा देना था।

           कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने संबोधित करते हुए कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य आप सभी को वैश्विक मंच प्रदान करना है। इस दौरान उन्होंने कॉन्फ्रेंस के विभिन्न सत्रों की जानकारी लेते हुए जिज्ञासा से संबंधित प्रश्न भी पूछे। उन्होंने कहा कि ऐसे सत्रों में अपने डाउट क्लियर करना चाहिए। आज विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित एआई उपलब्ध है, जो आपके प्रश्नों का दुनिया भर के डेटा से सार निकल कर आपको निकटतम एवं सटीक जवाब देता है। लेकिन आपके एआई टूल्स का बेहतर उपयोग करना आना चाहिए जो आपके लिए उपयोगी है। उन्होंने रोजगार पर कहा कि भविष्य में अपार संभावनाएं है लेकिन आपके पास तीन से चार साल का ही महत्वपूर्ण समय है। आप अपने कैरियर के लिए तीन माइंड सेट के साथ लक्ष्य सुनिश्चित कर कार्य करें, जिससे आपको सफलता मिल सके। जिसमें पहला स्वयं का कार्य करना, दूसरा प्राइवेट एवं तीसरा गवर्नमेंट संस्थान के लिए कार्य करना है और उसके लिए अपने आप को तैयार करें। नौकरी के साथ व्यवसायिक सोच विकसित करें। नए-नए स्टार्टअप आइडिया प्रेजेंटेशन दे क्योंकि यह समय आपके एक्सपेरिमेंट का है। इस दौरान उन्होंने शोध पत्र प्रस्तुत करने वाले शोधार्थियों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ.मनोरमा पाण्डेय, डॉ.शारदा घोघरे, रीनू मिश्रा, डॉ. धनेश सिंह, डॉ.प्रमोद कुमार गवेल सहित शोधार्थी एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।

You might also like!




RAIPUR WEATHER

हर छोटी बड़ी खबर हमारे पोर्टल में पब्लिश करने के लिए संपर्क करें|

अपने प्रतिष्ठान का विज्ञापन देना चाहते हैं, 78693-95311, 7999739156 पर संपर्क करें |

हर छोटी बड़ी खबर हमारे पोर्टल में पब्लिश करने के लिए संपर्क करें|

अपने प्रतिष्ठान का विज्ञापन देना चाहते हैं, 78693-95311, 7999739156 पर संपर्क करें |