Azaad-bharat News/छत्तीसगढ रायगढ़ ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन एवं रायगढ़ मुस्लिम जमात के द्वारा 18 जनवरी को जिले में पहली बार अन्तर्राज्य मुस्लिम इज्तेमाई निकाह में पुरे छत्तीसगढ़ से 9 लड़कियों का शादी.निकाह.कराया गया इस खुशी के मुबारक मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में
ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन के प्रदेशअध्यक्ष मो सिराज, श्री निराकार पटेल जिला पंचायत अध्यक्ष, श्रीमती जानकी अमृत काटजू महापौर नगर पालिक निगम रायगढ़, डीएसपी श्री अभिनव उपाध्याय क्राइम ब्रांच साइबर सेल,गोपी सिंह ठाकुर अध्यक्ष छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स रायगढ़ इकाई अतिथि के रूप में थे पूर्व सभापति सलीम नीयारियां ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन संरक्षक रायगढ़ जिला, शेख अतहर हुसैन बिलासपुर संभाग , मोहम्मद आवेश जमा मस्जिद सदर, वसीम खान सुन्नी मक्का मस्जिद , शेख सुलेमान अली मस्जिद फातिमा हाजी शेख अब्दुल्लाह मस्जिद गरीब नवाज, रेगड़ा गरीब नवाज, मोहम्मद अशरफ उद्दीन साबरी मस्जिद, मोहम्मद गुलाब खान मदरसा गोसलवरा के अलावा हाजी शेख कलीमुल्लाह , हाजी शेख मुबाशिर हुसैन, गयासुद्दीन भाई,मोहम्मद इमाम मोहम्मद सरफराज साबरी , सत्तार भाई नौशाद भाई रिजवान भाई, हाजी गुलाम शोएब, शानू साबरी ताज मोहम्मद मोहसिन हसन , मोहम्मद हैदर रिजु भाई मोहम्मद इम्तियाज मोहम्मद कमरुद्दीनखान
नगर निगम आडोटोरियम कार्यक्रम में पहुंच कर नये दम्पति जोड़ो को अपना आशीर्वाद बधाई दिया.. इस इज्तेमाई निकाह में बिलासपुर रायगढ़. झारसुगड़ा. सुंदरगढ़. लड़के. लड़कियों के जोड़ो की शादी कराया गया व साथ ही शादी में आये लगभग 1000लोगो की खाने की व्यवस्था ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन और रायगढ़ मुस्लिम जमात के लोगो के तरफ से किया गया है.
इस इज्तेमाई निकाह
सफल बनाने में रायगढ़ शहर के मस्ज़िद और मदरसा कमेटी.और मुस्लिम समाज के वरिस्ट लोगो. और युवाओ का एक महत्पूर्ण योगदान रहा..