Azaad Bharat News/महासमुंद। जिले से सड़क हादसे को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। जहां एक तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। इस हादसे में मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई। यह घटना बसना पुलिस थाना क्षेत्र की है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है।
जानकारी के मुताबिक, छुईपाली टोल नाका के पास एक पिकअप वाहन ओवर टेक करने के चक्कर में बाइक सवार को रौंद दिया, जिससे बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुटी है।