Azaad-bharat News. उत्तर प्रदेश /: उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद में एक प्रेमी का अपनी प्रेमिका का अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को नौकरी का झांसा दिया और मिलने के लिए एक होटल में बुलाया फिर उसका नग्न वीडियो बनाकर प्रेमिका की ही फेसबुक आईडी से मोबाइल नंबर के साथ पोस्ट डाल दिया कि संपर्क कर सकते है. इस बात की जानकारी जब प्रेमिका को हुई तो उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और आरोप लगाया कि एक युवक ने उसे नौकरी का झांसा देकर उसके साथ बलात्कार किया और अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने की भी कोशिश की. इस मामले में पुलिस ने FIR दर्ज कर कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
आरोपी युवक ने पीड़िता के पैसे भी ठगे
बस्ती जिले के कलवारी थाना क्षेत्र में शेप शॉप कंपनी में काम करने वाली युवती को उसी कंपनी में काम करने वाले युवक ने प्रेम जाल में फंसाकर अपनी हवस का शिकार बनाया. इतना ही नहीं युवती के पर्स में भैंस बेच कर रखा गया 25 हजार भी उड़ा लिया. पीड़िता ने आरोप लगाया कि प्रेमी ने उसे पानी में नशीला पदार्थ डाल कर होटल ले गया और उस के साथ बेहोशी की हालत में शारीरिक संबंध बनाए और पर्स में रखा 25 हजार नगद जो उसकी मां ने भैंस बेच कर दिए थे उस को निकाल लिया, इतना ही नहीं बेहोशी की हालत में अश्लील वीडियो बना लिया और उसके बाद ब्लैकमेल कर बार-बार शारीरिक शोषण करता रहा. उस के बाद आरोपी ने युवती का अश्लील वीडियो को सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया, फिलहाल पीड़िता की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है
नौकरी का झांसा देकर किया दुष्कर्म
पीड़ित युवती ने आरोप लगाया कि वह बलरामपुर जिले की रहने वाली है और शेप शॉप कंपनी में काम करती है. पीड़ित युवती बस्ती जनपद के कलवारी में किराए का घर लेकर रह रही थी. थोड़ी ही दूर पर रहने वाले एक युवक से उनकी मुलाकात हुई और उस युवक ने उसे एक कंपनी ज्वाइन करने के लिए कहा, धीरे-धीरे दोनों में नजदीकियों बढ़ने लगी और फिर युवती ने युवक के कहने पर शेप शॉप नाम की एक कंपनी ज्वाइन कर लिया उस के चार दिन बाद युवक ने बोला कि बस्ती में उसके कई जानने वाले हैं, जो कंपनी में काम करना चाहते है और वह प्रेम जाल में फंसा कर युवती को अपने साथ बाइक पर बिठा कर बस्ती के लिए निकल पड़ा.
रास्ते में जब युवती को प्यास लगी तो उस ने पानी का बोतल खरीदकर पीड़िता को दिया. पीड़िता ने बताया कि पानी पीने के बाद उसे चक्कर आने लगा जिस पर प्रेमी युवक ने कहा कि होटल में कुछ देर आराम कर लो. होटल में पहुंचने के बाद वह बेहोश हो गई और फिर प्रेमी ने उसके साथ गलत काम करके उस का वीडियो बना लिया और उसके पर्स में 25 हजार रुपए नगद जो उसकी मां ने दिए थे उसे भी युवक ने निकाल लिया. आरोपी बाद में वीडियो दिखा कर ब्लैकमेल करने लगा और उसके साथ कई बार शारीरिक शोषण किया फिर कुछ दिन बाद प्रेमी ने वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जिसके बाद युवती काफी परेशान हो गई और पुलिस से मदद मांगने पहुंची.
मामले में आगे की कार्रवाही की जा रही है
सीओ प्रदीप कुमार त्रिपाठी ने बताया कि तहरीर में युवती ने कंपनी में ज्वाइन करने और नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. पीड़िता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मुकदमे की विवेचना थाना इंचार्ज द्वारा शुरू कर दी गई है. साक्ष्य संकलन के आधार पर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.