Azaad-bharat News/रायपुर/ छत्तीसगढ़/गुरु घासीदास-तमोरपिंगला को देश के 56वें टाइगर रिजर्व के रूप में घोषित किया जाना छत्तीसगढ़ के लिए गर्व व खुशी का क्षण है। यह कहना है वित्त मंत्री, वाणिज्य कर, आवास और पर्यावरण, योजना और आर्थिक एवं सांख्यिकी मंत्री ओ.पी.चौधरी ने आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और केंद्रीय मंत्री श्री भूपेंद्र यादव जी का आभार व्यक्त किया है.
यह टाइगर रिजर्व न केवल बाघों और वन्यजीवों के संरक्षण में सहायक होगा, बल्कि राज्य एवं राष्ट्र के लिए हरित और उज्जवल भविष्य की दिशा में ऐतिहासिक कदम साबित होगा।
जनिये तमोर पिंगला वाणी जीव अभयरण के बारे में -
तमोर पिंगला वाणी जीवा अभयरण मध्य भारत में छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में स्थित है।इसका नाम तमोर हील और पिंगला नाला के नाम पर रख गया है,जो इस क्षेत्र की प्रमुख विशेष है।2021 में राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण ने छत्तीसगढ़ सरकार के गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान और तमोर पिंकला वन्यजीव अभ्यरण के संयुक्ता शेत्रो को टाइगर रिजर्व घोषित करने के लिए प्रस्ताव को मंज़ूरी दे दो है। इसे पर्यटन को भी को बढावा मिलेगा.
|