Highlights -
पोस्टमार्टम के लिये शव को हॉस्पिटल में रखा गया है मृतक के परिजन झारखण्ड से घरघोड़ा पहुंच गये है पुलिस कार्यवाही में जुटी |
Azaad-bharat News/घरघोड़ा । घरघोड़ा थाना क्षेत्र तमनार रोड में नगर पंचायत के वार्ड न 8 में मिले शव की पहचान लल्लू सिंह पिता संजय के निवासी ग्राम चिनिया पोस्ट चिनिया गढ़वा झारखण्ड के रूप में हुई है पुलिस ने मृतक के परिजनों को सुचना देकर थाना बुला लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिये घरघोड़ा हॉस्पिटल में रखा गया है जहाँ मृतक के परिजन उपस्थित है , पुलिस शव पंचनामा भरकर आगे की कार्यवाही में जुट गई है
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का खुलासा होगा
फिलहाल पुलिस प्रथम दृस्टिया हत्या की आशंका के साथ ही अन्य कई पहलूओं पर जैसे हत्या है तों कब औऱ कहा कैसे कितने लोग शामिल एवं किस कारण किया गया इन सभी पहलू को लेकर पुलिस जाँच में जुट गई है ।