Azaad-bharat News/जशपुर/पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी सुदामा दास पिता समल दास उम्र 45 साल निवासी केराकछार बरडीपाटोला मरोल थाना बगीचा जिला जशपुर का रहने वाला है जो अलग अलग लोगों को मंत्रालय में अपनी पहचान बताकर नौकरी दिलाने के नाम पर पैसे वसूलता रहा।जब फोन से संपर्क होना बंद हो गया तो पीड़ितों को ठगी का एहसास हुआ और उन्होंने आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कराया।
रघुनाथपुर पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि आरोपी के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा धारा 318(4) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
प्रार्थीया श्रीमती चम्पा पैकरा पति सुरेन्द्र पैकरा सिलसिला गांव की रहने वाली है।जो मेन रोड़ एनएच 43 के किनारे ग्राम सिलसिला भुट्टा बाजार में भुट्टा बेचने का काम करती है।आरोपी सुदामा दास उसके दुकान में आता रहता था और वहीं बैठता था। इस दौरान सुदामा दास ने प्रार्थिया को बोला कि वह मंत्रालय रायपुर में अधिकारी के पद पर कार्यरत है।महिला और उसके पति की नौकरी लगवा देगा।कलेक्ट्रेट ऑफिस अम्बिकापुर में बाबु के पद में नौकरी लगवाने की बात कहते हुए 28 हजार रुपए एवं पति को 22 हजार महीना वेतन मिलेगा बोला और इसके लिए दोनों से चार लाख रुपए की मांग की।
दोनों पति पत्नी उसके झांसा में आ गए और दिनांक 15.08.2024 को सुदामा दास को प्रार्थिया ग्राम सिलसिला अपने दुकान में 23500/ रूपये नगद तथा फोन के माध्यम से दिनांक 17.08.2024 को 3000/ रूपये दिनांक 18.08.2024 को 2000/ रूपये दिनांक 18.08.2024 को 3000 रूपये दिनांक 20.08.2024 को 50000/ रूपये दिनांक 20.08.2024 को 50000 / रूपये दिनांक 28.08.2024 को 20000/ रूपये दिनाँक 02.09. 2024 को 10000/ रूपये दिनांक 03.09.23024 को 25000/ रूपये दिनांक 03.09.2024 को 5000/ रूपये दिनांक 12.09.2024 को 3000/ रूपये कुल 171,000 रूपये प्रार्थीया चम्पा से आरोपी सुदामा दास अपने बताये हुए फोन पे नंबर 9479015093 में डलवाया है तब प्रार्थिया अपने फोन पे नंबर 9340196868 से डाली हैं।
इस तरह सुदामा दास नौकरी लगाने के नाम पर प्रार्थिया चम्पा से कुल 1,94,500/रू० ठगी कर लिया है। इसी तरह प्रार्थिया के पति सुरेन्द्र पैकरा से भी फोन पे के माध्यम से दिनांक 21.08.2024 को 30000/ रूपये दिनांक 22.08. 2024 को 70000/ रूपये दिनांक 22.08.2024 को 5500/ रूपये दिनांक 23.08.2024 को 15000/रूपये दिनांक 24.08.2024 को 30000/ रूपये दिनांक 14.09.2024 को 25000/ रूपये दिनांक 15.09.2024 को 30000/ रूपये कुल 205,500 रूपये आरोपी सुदामा दास अपने फोन पे नंबर 9479015093 में डलवाया है तब प्रार्थिया के पति सुरेन्द्र पैंकरा भी अपने फोन पे नंबर 6266469724 से डाला है।
इस तरह आरोपी सुदामा दास प्रार्थीया चम्पा पैकरा से 1,94,500/रू० तथा प्रार्थीया के पति सुरेन्द्र पैकरा से 2,05,500/ रू० जुमला रकम कुल 400000/ रू० (चार लाख रूपये) नौकरी लगाने के नाम पर ठगी कर धोखाधडी किया है
प्रार्थिया व उसका पति अपने-अपने मोबाईल नंबर 9340196868 तथा मो० नं0 6266469724 से सुदामा दास से उसके मोबाईल नंबर 9201531174 में बातचीत करते थे किन्तु अब फोन कर पूछने पर कि हम लोगो का नौकरी कब तक लगेगा बोलने पर टाल मटोल करते रहता है तथा अभी फोन उठाना भी बंद कर दिया तब इनको ठगी होने का एहसास हुआ।
विवेचना में आरोपी को हिरासत में लेकर पुछताछ किया गया जो घटना कारित करना स्वीकार किया तथा इसके आलावा ग्राम ढोढ़ाकेसरा चौकी कुन्नी थाना लखनपुर जिला सरगुजा छ०ग० निवासी श्रीमती अन्ना तिर्की से तहसील में बाबू के पद पर नौकरी लगाने के नाम पर नगद व फोन पे के माध्यम से कुल 164000/ रू0 लिया गया है।
श्रीमती सुनैना देवी से आंगनबाड़ी में कार्यकर्ता के पद में नौकरी लगवाने के नाम पर नगद व फोन पे के माध्यम से कुल 50000/रू० लिया गया है।
राहुल तिर्की से मंत्रालय रायपुर में बाबू के पद पर नौकरी लगवाने के नाम पर नगद व फोन पे के माध्यम से कुल 80,000/ रुपए लिया गया है।
प्रदीप तिर्की से पंचायत में सचिव के पद पर नौकरी लगवाने के नाम से नगद व फोन पे के माध्यम से कुल 30000/रू० वसूला गया है।
पटकुरा निवासी दुधलाल कुजूर से बोरवेल कराने के नाम से नगद 25000/रू० ठगी कर धोखाधड़ी किया गया है।
ठगी व धोखाधड़ी कर प्राप्त किये हुए पैसा को खाने-पीने, घूमने-फिरने, वाहनों में तेल डलवाने व अन्य कार्यों में खर्च कर देना, खर्च के बाद शेष बचे 1000 रू० व घटना में प्रयुक्त मोबाईल को अपने पास रखना बताया। आरोपी सुदामा से ठगी रकम 1000 / रूपये व VIVO कंपनी का मोबाईल सीम नम्बर 9201531174 व 9479015093 को जप्त किया गया है।
आरोपी सुदामा दास के विरूद्ध अपराध सिद्ध पाये जाने से आरोपी को दिनांक 27.09.2024 को कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। कार्यवाही में चौकी प्रभारी उप निरी० राजेन्द्र सिंह, प्र०आर० संजय नागेश, आरक्षक राकेश एक्का, अरविंद तिवारी, इदरिश खान, शामिल रहे।