हर छोटी बड़ी खबर हमारे पोर्टल में पब्लिश करने के लिए संपर्क करें|

अपने प्रतिष्ठान का विज्ञापन देना चाहते हैं, 78693-95311, 7999739156 पर संपर्क करें |

हर छोटी बड़ी खबर हमारे पोर्टल में पब्लिश करने के लिए संपर्क करें|

अपने प्रतिष्ठान का विज्ञापन देना चाहते हैं, 78693-95311, 7999739156 पर संपर्क करें |


महिला किसान सम्मेलन का हुआ सुखद समापन , प्रदान संस्था और एचडीएफसी बैंक ने बदली महिलाओं की जीविका


छत्तीसगढ़ 27 September 2024
post



 . 



Azaad-bharat News/रायगढ़ जिले के रायगढ़ विकासखंड के साल्हेओना गांव में एचडीएफसी बैंक परिवर्तन प्रोजेक्ट के तीन वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में समापन समारोह एवं किसान सम्मेलन का आयोजन प्रदान एनजीओ द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में लगभग ढाई हजार किसानों ने भाग लिया और अपने अनुभवों को साझा किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निराकार पटेल जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि इस पहल से जुड़कर किसानों ने अपनी आजीविका में उल्लेखनीय सुधार किया है। उन्होंने उल्लेख किया कि किसानों ने खेतीबाड़ी के साथ-साथ पशुपालन, मछली पालन, मशरूम उत्पादन, ग्राम उद्योग और अन्य गतिविधियों को अपनाकर अपनी आय के स्रोतों में विविधता लाई है। समारोह में जनपद पंचायत एडियो मेम रोशनी दूबे, ज़िला पंचायत बिहान शाखा से प्रमुख प्रवीण त्रिपाठी जी, कृषि बिज्ञान केंद्र रायगढ़ से  हेड डॉ बि. एस. राजपूत, एचडीएफ़सी क्लस्टर हेड मनोज गुप्ता, राजेश महतो, जनपद पंचायत अध्यक्ष भूमिसुता चौहान, उद्यानिकी विभाग के श्री खर्रा, कृषि विज्ञान केंद्र के के.डी. महंत, मत्स्य विभाग के अधिकारी तेजेश्वरी गोवेल मेम , कृषि बिभाग से अभिसेक पटेल जी, साल्हेओना के सरपंच प्रदीप सा, और एचडीएफसी बैंक परिवर्तन प्रोजेक्ट के प्रोजेक्ट मैनेजर प्रशांत बर्मन ने अपने अनुभव साझा करते हुए गाँव स्तर पर हुए विकास और अभिसरण की सराहना की।

 

कार्यक्रम के दौरान 75 गांवों के किसानों को उन्नत सब्जी उत्पादन, दलहन-तिलहन खेती, मशरूम, पशुपालन एवं अन्य गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। साथ ही, सभी अतिथियों, अधिकारियों, कर्मचारियों और साल्हेओना के महिला किसान एवं अन्य गांवों से आए किसानों ने खेतों में क्षेत्र भ्रमण किया जहाँ उन्होंने सब्जी नर्सरी शेड, मचान बिधी से सब्जी खेती, पशुपालन, मशरुम, मछली पालन, परतखेती मॉडल (मल्टीलेयर), पंपसेट और ड्रिप, स्प्रिंकलर सिंचाई के माध्यम से उन्नत विधि से कृषि और सब्जी खेती के विस्तृत परिणामों पर चर्चा की और आजीविका संवर्धन को महशुस किया और साल्हेओना एवं अन्य गाँव के समृद्ध किसानों के अनुभव साझा से प्रेरित हो कर स्वयं एवम् अपने गांवों में भी इसी तरह के विकास और खुशहाल जीवन की ओर बढ़ने का संकल्प लिया।

 

कार्यक्रम में विभिन्न स्टॉल भी लगाए गए थे, जो आकर्षण का केंद्र बने। इन स्टॉलों में शासकीय योजनाओं, INRM मॉडल, एकीकृत आजीविका मॉडल, सब्जी खेती मॉडल, मशरूम मॉडल, उद्यमियों द्वारा प्राकृतिक खेती और पशुओं का घरेलू उपचार, ड्रिप/स्प्रिंकलर टपक सिंचाई मॉडल और महिंद्रा एग्रो टेक द्वारा अत्याधुनिक मशीनरी का प्रदर्शन शामिल था। प्रदान संस्था के राज्य कार्यालय से आए मसरूर अहमद ने बताया कि पिछले तीन वर्षों में जिला पंचायत, जनपद पंचायत, बिहान, एचडीएफसी बैंक परिवर्तन और प्रदान संस्था के माध्यम से रायगढ़ विकासखंड के 75 ग्रामों के 7500 से अधिक किसानों की आजीविका संवर्धन कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस पहल में एचडीएफसी बैंक परिवर्तन द्वारा कृषि, सिंचाई, उद्यमिता और सोलर लाइट हेतु लक्षित परिवारों को प्रत्यक्ष वित्तीय सहयोग प्रदान किया गया है। इसके साथ ही, परिवार आधारित योजनाओं के निर्माण के माध्यम से शासन के विभिन्न कार्यक्रमों के साथ अभिसरण करके परिवारों की सतत आजीविका संवर्धन का कार्य सुनिश्चित किया गया है।

 

समापन समारोह एवं किसान सम्मेलन के आयोजन से कृषकों को खेती-बाड़ी के अनुभवों को साझा करने और संयुक्त रूप से मंथन करने का एक मंच प्राप्त हुआ जिसमें जैविक खेती पर विशेष जोर दिया गया, जिससे किसानों की आय में वृद्धि हुई। कृषि विभाग, पशु विभाग, मत्स्य विभाग और उद्यान विभाग से किसानों को लगातार मार्गदर्शन मिलता रहा, जिससे वे धान फसल के अलावा सब्जियों, मशरूम खेती और पशु पालन पर भी ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। किसानों ने बिना रासायनिक खाद और कीटनाशक के फसल उगाने, स्थानीय स्तर पर खाद और कीटनाशक बनाने तथा सब्जियों को बाजार में बेचने जैसी जैविक विधियों को अपनाया 

 

कृषि उत्पादक संगठन बना कर कृषि उत्पादों को किसानों से लेकर बाजार (मंडी) तक बेचने की व्यवस्था की जा रही है। तीन वर्षों के दौरान एचडीएफसी बैंक परिवर्तन की मदद से कृषि में पंप, शेडनेट घर और नाडेप, पशुपालन में मुर्गी और मुर्गी घर बनाने के सामान, मछली पालन में बीज और जाल, मशरूम खेती में बीज, ड्रम और प्रशिक्षण आदि सहयोग मिला, जिसकी सराहना महिला किसानों ने की। अन्य शासकीय विभागों जैसे बिहान, मनरेगा विभाग, कृषि विभाग, पशु विभाग, मत्स्य विभाग, उद्यानिकी विभाग आदि द्वारा अभिसरण की सराहना और धन्यवाद ज्ञापन किया गया।

 

इस समापन समारोह एवं किसान सम्मेलन ने किसानों को न केवल अपने अनुभव साझा करने का अवसर प्रदान किया, बल्कि उन्हें उन्नत कृषि तकनीकों और आधुनिक उपकरणों से अवगत कराकर उनकी उत्पादकता और आजीविका में सुधार लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, समारोह के अंत में सभी दीदीयों ने एचडीएफसी बैंक परिवर्तन, प्रदान संस्था, जिला प्रशासन, जनपद प्रशासन और अतिथियों का इस समृद्धि यात्रा के लिए धन्यवाद ज्ञापन किया।


You might also like!



RAIPUR WEATHER

हर छोटी बड़ी खबर हमारे पोर्टल में पब्लिश करने के लिए संपर्क करें|

अपने प्रतिष्ठान का विज्ञापन देना चाहते हैं, 78693-95311, 7999739156 पर संपर्क करें |

हर छोटी बड़ी खबर हमारे पोर्टल में पब्लिश करने के लिए संपर्क करें|

अपने प्रतिष्ठान का विज्ञापन देना चाहते हैं, 78693-95311, 7999739156 पर संपर्क करें |