Azaad-bharat News/जशपुर : लोदाम के महुआ टोली में आकाशीय गाज ने ऐसी तबाही मचाई की घर में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया,उक्त घटना में लाखों का नुकसान हुआ है।बताया जा रहा आकाशीय गाज की चपेट में आने से घर का वायरिंग भी शॉट सर्किट हुआ,जिससे घर में आग लग गया और घर में रखे सारा सामान आग अपनी चपेट में आ गया।
मिली जानकारी के अनुसार बीती रात हुवे तेज बारिश के दौरान लोदाम के महुआ टोली निवासी अजय सिंह के घर में आकाशीय बिजली गिरा।जिससे घर का बिजली वायरिंग पर प्रभाव पड़ा,उक्त घटना में बिजली वायरिंग में शॉट सर्किट हो जाने से घर के अंदर आग लग गया।परिवारजन कुछ कर पाते इससे पहले ही आग इतना भयंकर था कि घर के अंदर रखा सारा सामान जल गया।परिजनों के मुताबिक घर में रखा अलमारी, पलंग, फर्नीचर, लैपटॉप,समस्त दस्तावेज सहित अन्य सामान जलकर खाक हो गया। पीड़ित के द्वारा घटना की जानकारी पुलिस प्रशासन को दी गई है।