Azaad-bharat News/रायगढ़। गुरू घासीदास मेडिकल कॉलेज अस्पताल में शुक्रवार दोपहर को एक गंभीर घटना घटित हुई, जिसने अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मचा दी। अस्पताल की तीसरी मंजिल पर भर्ती एक युवक ने आत्महत्या का प्रयास किया और अचानक हंगामा शुरू कर दिया। युवक ने तीसरी मंजिल से छलांग लगाई, लेकिन सौभाग्यवश वह एसी टनल के फ्लोर में फंस गया। एसी टनल में फंसे युवक ने कांच की खिड़की को तोड़ने की कोशिश की और नीचे कूदने की धमकी दी। इस दौरान अस्पताल के सुरक्षा कर्मी और अन्य लोग घटनास्थल पर चश्मदीद बने रहे, जबकि कई लोगों ने इस घटना का वीडियो भी बना लिया।
युवक का यह ड्रामा लगभग 10 से 15 मिनट तक चला, जिससे अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया। सुरक्षा गार्डों ने अपनी सूझबूझ और साहसिकता का परिचय देते हुए युवक को नीचे सुरक्षित उतारा, जिससे सभी ने राहत की सांस ली। घटना की सूचना मिलते ही चक्रधर नगर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
बताया जा रहा है कि हंगामा करने वाला युवा के का नाम राहुल रात्रे (20 साल) निवासी मालखरौदा है। राहुल ने बीते 04 सितंबर को जहर सेवन कर लिया था जिसके बाद उसे रायगढ़ मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। युवक के आत्मघाती कदम के कारणों का पता परिजनों और युवक की पूछताछ के बाद ही चल पाएगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.