Azaad-bharat News/मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में हमारी संस्था लेडी वर्ल्ड ब्यूटी सलोन के द्वारा 45 वधुओं का दुल्हन मेकअप निशुल्क किया गया।
जिसके आयोजक लीनेस क्लब दिव्य ऊर्जा रहे।
मेकअप में सहयोगी मुस्कान ब्यूटी पार्लर से
राधिका वैष्णव, निशा, पूजा,प्रिंसी त्रिपाठी।
निधि ब्यूटी पार्लर से निधि मण्डल,
लेडी वर्ल्ड से ही रिंकी व चंद्रकला भी रहीं।
लेडी वर्ल्ड की संचालिका श्रीमती मोना कंकरवाल ने बताया कि इसके पूर्व भी उनकी संस्था लेडी वर्ल्ड ने दिव्यांग कन्या विवाह समारोह, बालिका सदन की कन्या विवाह पर हम लोगों ने सभी दुल्हनों का ब्यूटी पार्लर कार्य निशुल्क किया गया है।
जिसकी प्रसंशा तत्कालीन रायगढ़ कलेक्टर ने किया व प्रशस्ति पत्र देकर हमें सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया था।
इसके अतिरिक्त हमारी संस्था लेडी वर्ल्ड के द्वारा बालिका सदन की युवा बालिकाओं को निःशुल्क ब्यूटी पार्लर कोर्स करवाया गया।
जिसमें रायगढ़ की संस्था रिहैब फाउंडेशन की संचालिका जैसी फिलिप ने महत्वपूर्ण सहयोग दिया था।
आज उन प्रशिक्षित बालिकाओं में से बहुतों ने विवाहोपरांत ब्यूटी पार्लर खोलकर अपने परिवार को सहयोग प्रदान कर रही हैं।
लेडी वर्ल्ड की संचालिका मोना कंकरवाल ने बताया कि आने वाले समय मे हमारी संस्था के द्वारा ऐसे ही अन्य निःशुल्क प्रशिक्षण के करते रहेंगे।