Azaad-bharat News/रायगढ़ - रायगढ़ के पत्रकार साथी सत्यजीत घोष के ऊपर बीती रात जान लेवा हमला बेहद चिंतनीय है अपराधी तत्वों के हौसले जिला मुख्यालय रायगढ़ मे बुलंद है. बिगड़ती क़ानून व्यवस्था के कारण आम नागरिक ही नही बल्कि अब लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ भी पीड़ित और प्रताड़ित है, लगातार पत्रकारों के ऊपर हमले और झूठे केस मे फंसाने का ट्रेंड खूब चल रहा है, बताया जा रहा है एसपी बंगले के पीछे गाड़ी पार्क कर के घर जाते समय सत्यजीत के ऊपर रॉड से सर पर प्रहार किया गया है।
घायल पत्रकार को जिला चिकित्सालय ले जाया गया,जिला मुख्यालय में बिगड़ी कानून व्यवस्था,बेहद चिंतनीय और सोचनीय है, इस घटना की हम घोर निंदा करते हैं आरोपियों के ऊपर शीघ्र कार्यवाही, गिरफ्तारी की मांग करते हैं इस घटना से पत्रकार जगत में आक्रोश भारी आक्रोश व्याप्त है जिला मुख्या लय के सेन्ट्रल पॉइंट मे ये घटना घटित होना आप में बेहद चिंतनीय है*