Azaad-bharat/रायगढ़ जिले लैलूंगा थाना क्षेत्र से बड़ी खबर सामने निकल के आ रही है लैलूंगा के रुडुकेला में आये दिन सड़क दुर्घटना के खबरे सुनाई देती रहती है आज रुडुकेला पुल के पास पिकअप CG 15AC5321 और बाईक में जबरदस्त भिड़त हुई है बताया जा रहा भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार एक कि मौके पर मौत हो गई वही बाइक सवार दूसरे घायल व्यक्ति को रायगढ़ रिफर किया गया । लैलूंगा पुलिस मौके पर पहुँच कर जाँच में जुट गई है ।
बताये अनुसार बाइक सवार मृतक ढोरोंबीजा लैलूंगा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है