रायगढ़ - डॉ पवन सोनी जी ने कन्हैया फ़िल्म क्रिएशन के बैनर तले बनी छत्तीसगढ़ी फिल्म तोर मया के चिन्हा फिल्म में जिनकी निर्माता कन्हैया पटनिहा एवं सह निर्माता कुन्दन शर्मा जी है और निर्देशित एजाज सिद्दीकी किये है और डॉक्टर पवन सोनी जी का जन्म रायगढ़ जिले के रेगड़ा ग्राम में 26 अगस्त दिन सोमवार सन 1968 को पैदा हुआ और उनका पिता जी का नाम स्वर्गीय पदुमन प्रसाद सोनी और माता जी का नाम स्वर्गीय श्रीमती सीरीज सोनी जी है उनके दो पुत्र है पहला पोरस सोनी एवं दुतीय पुत्र सार्थक सोनी है उनके पत्नी श्रीमती पूजा सोनी जी है जिनका योगदान उनके पत्नी श्रीमती पूजा सोनी जी फिल्मी दुनिया मे कन्हैया पटनिहा जी से मुलाकात करवाये है और सभी श्रेय उनके पत्नी जी का जाता है और कन्हैया फ़िल्म क्रिएशन से बनी छत्तीसगढ़ी फ़िल्म में तोर मया के चिन्हा में डॉ पवन सोनी जी प्रिंसिपल की रोल में अभिनय किया और पूरी फिल्म में मेहनत और व्यवहार से सभी की दिल जीत लिये और सभी टीम के लोगो ने डॉ पवन सोनी जी को बहुत प्यार और दुलार दिए डॉ पवन सोनी जी चांदमारी रायगढ़ सिटी के रहना वाला है जो कि वर्तमान पेशा इलेक्ट्रोहोमियोपैथीक एक्यूप्रेशर है छत्तीसगढ़ी फिल्म जो 15 फ़िल्म में अभिनय किया है हिंदी बुंदेलखंडी फिल्म 17 लघु फिल्म काम किये एवं का डायरेक्शन अभिनय 4 फिल्म साकार छत्तीसगढ़ी फ़िल्म टाकीज में आ चुका है पहला जानू यू लव यू यार ,.बैहा दीवाना.,प्रेमयुद्ध.अगामी फिल्म तोर माया के चिन्हा छत्तीसगढ़ी फ़िल्म है जो 2 फरवरी को गोपी टॉकीज रायगढ़ में रिलीज होगी एवं छत्तीसगढ़ के जानेमाने नजदीकी सिनेमाधरों में रिलीज होगी साथ मे डॉक्टर पवन सोनी जी धार्मिक
फिल्म मोर महादेव और रामायण छत्तीसगढ़ी में फाइनल हुआ है कई छत्तीसगढ़ी फ़िल्म एवं कई हिंदी फिल्म में कार्य चुके किये है और एक्टिंग एवं डारेक्शन भी किये है
एवंआने वाली फिल्म मैं तोर मया के चिन्हा छत्तीसगढ़ी फिल्म में प्रिंसिपल की रोल को बेखूबी से अभिनय किये जनता से अपील करना चाहते है कि 2 फरवरी से आपके नज़दीकी सिनेमाधरों में रिलीज हो रही फिल्म जरूर देखने जावे और साथ मे सह परिवार को लेकर जावे जय जोहार जय छत्तीसगढ़