*कन्हैया फिल्म क्रिएशन एवं श्री जानकी स्टूडियो के प्रस्तुति छत्तीसगढ़ी फिल्म *तोर मया के चिन्हा*
निर्माता अभिनेता/ कहानी संवाद पठकथा - *कन्हैया पटनिहा* निर्माता *कुंदन शर्मा*
निर्देशक - *एजाज सिद्धीकी*
गायक- *आर पी सोनी, जीशान सिद्दीकी, आशा कौशिक*
गायिका - *वैजंती यादव, माया साहू*
गीतकार - *गुरूमोहन टोडर, मिलन मलरिहा, शिव मंगल विश्वाकर्मा* संगीतकार- *ओम सराफ*
कोरियोग्राफर- *लक्की चतुर्वेदी*
कैमरामेन - *विकाश सोनी*
सह कैमरामेन - *मुकेश साहू*
पोस्ट प्रोडक्शन- *श्री जानकी स्टूडियो*
वैकग्राउंड फोलि संगीत- *आर. पी. सोनी*
प्रोडक्शन मैनेजर - *अतुल टंडन, दिलीप मिरी* *सूरज मेहर*
लाइटमेन- *जवाहर चौहान विजय सिंह* *शिव मनहर*
मेकपकमेन- *जीवन निषाद*
आइटम गर्ल- *अनुपमा सोनी*
प्रोडकशन प्रभारी- *हितेंद्र शर्मा*
कास्टिंग डायरेक्टर- *ललित कोशले*
कस्टूम डायरेकटर- *सोना चौहान*
लोकेशन डायरेक्टर- *सत्यप्रकाश देवांगन*, *नसीम अहमद*
प्रमुख कलाकार- *कन्हैया पटनिहा तारण दास बंजारे ,दुर्गेश मांझी,
एक्ट्रेस *पायल दास, डॉली चौधरी, रंभा ध्रुव ,ललिता एकका*
सह कलाकार-, *विक्रम लाल साहू ,बुद्धम् श्याम ,मनीष साहू, सत्यप्रकाश देवांगन ,नरेंद्र साहू विजय ओलाडी, सूरज मेहर, विजय सिंह,आरिफ कुरेशी, रोशन टँडिया, अजय रोहिला, गुरु मोहन टोडर,देवा लासकर, रेवती जयसवाल ,पवन सोनी,मीरा,जागेश्वर तिवारी, सावित्री बंजारे , निलेश्वरी साहू, तेज लाल देवांगन ,नसीम अहमद,जीवन निषाद ,अतुल टंडन दिलीप मिरी, बरातु रावेन, शिव मनहर,*
*2 फरवरी 2024 रिलीज होगा*
…कन्हैया फिल्म क्रिएशन एवं श्री जानकी स्टूडियो के द्वारा बनी एजाज सिद्दीकी निर्देशित छत्तीसगढ़ी फीचर फिल्म *तोर मया के चिन्हा* लंबे समय से चर्चा का विषय बनी हुई थी तथा छत्तीसगढ़ के जनता जनार्दन इस फिल्म का लंबे समय से इंतजार कर रहे है दर्शकों के लिए फिल्म *तोर मया के चिन्हा* छत्तीसगढ़ के अधिकतम सिनेमा घरों में रिलीज होगी
इस फिल्म के निर्माता *कन्हैया पटनिहा* एवं सह निर्माता *कुंदन शर्मा* लगातार इस फिल्मों को छत्तीसगढ़ के हर जनता तक पहुचायेंगे इसी कार्य मे जुड़े हुए हैं फिल्म *तोर मया के चिन्हा* जिसके नाम से ही यह लगता है कि यह एक पारिवारिक एवं रोमांटिक एवं लव स्टोरी फिल्म है *तोर मया के चिन्हा* फिल्म अभिनेता कन्हैया पटनिहा का कहना है बेहतरीन टाइटल और शानदार कहानी वाले फिल्म है अभिनेता के रूप में काम करना मेरा सौभाग्य है मेरी यह दूसरा छत्तीसगढ़ी फिल्म है जिसमें मैं बहुत मेहनत और लगन के साथ अपनी भूमिका बखूबी निभाया हूं l
फिल्म के सहनिर्माता *कुंदन शर्मा* जी का कहना है कि फिल्म *तोर मया के चिन्हा* दर्शक के सामने अच्छी प्रस्तुति देने के लिए तैयार है हमारी फिल्म के गाने *Kanhaiya film creation* (YouTube) * चैनल पर बहुत जल्द गाने एवं ट्रेलर देखने को मिल हैं l
हमारे फिल्म के गानों को जनता सभी पसंद करेंगे जिसमे आर पी सोनी, जीशान सिद्दीकी ,वैजंती यादव, आशा कौशिक, एवं आइटम गीत को गाई माया साहू जी ने गीत को लिखे है गुरूमोहन टोडर, मिलन मलरिहा, शिव मंगल विश्वाकर्मा संगीत दिया ओम सराफ एवं कैमरा चलाये विकास सोनी जी ने सभी कलाकार के मेहनत से फिल्म तैयार हुआ पायल दास जी इस फिल्म की प्रमुख हिरोइन है उनकी खुबसुरती को निखार कर सामने आई और खूब मेहनत रंग लाया डाली चौधरी रंभा ललिता एक्का और तारण दास बंजारे, दुर्गेश मांझी, मनीष साहू जी ने और डाक्टर के रोल मे सत्यप्रकाश देवांगन जी भी अच्छा रोल निभाए और विक्रम लाल साहू जी ने भी बहुत अच्छा मेहनत से अभिनय किये नरेंद्र साहू विजय ओलाडी, सूरज मेहर, विजय सिंह,आरिफ कुरेशी, रोशन टँडिया, रेवती जयसवाल जी एवं प्रिंसिपल की रोल मे पवन सोनी जी एवं मीरा जी एवं इस फिल्म की जान लगा देने वाली प्रमुख विलेन बुद्धम् श्याम जी और साथ मे माता पिता जागेश्वर तिवारी, सावित्री बंजारे जी एवं देवा लासकर जी और निलेश्वरी साहू जी ने भी अच्छे से अभिनय किये तेज लाल देवांगन जी भी किये नसीम अहमद जी देवा लासकर जी गुरु मोहन टोडर, जीवन निषाद, मुकेश साहू, अजय रोहिला, डॉलीसाहू, अमित कुमार, और रूप सज्जा मे जीवन निषाद जी ने किया प्रोडक्शन मैनेजर अतुल टंडन, दिलीप मिरी के द्वारा हुआ और दर्शकों का अच्छा प्रतिसाद मिलेगा इस फ़िल्म में विक्रम साहू, श्याम बुद्धम् एवं सूरज मेहर एवं पायल दास जी का जबरदस्त अभिनय देखने को मिलेगा और इस फिल्म की कहानी संवाद पटकथा कन्हैया पटनिहा जी बहुत सुंदर लेख से सजाया है एवं प्रोडक्शन प्रभारी हितेंद्र शर्मा जी है ड्रेस सज्जा सोना चौहान जी ने किये कोरियोग्राफि लक्की चतुर्वेदी जी गाने को चार चाँद लगा दिया और सभी जनता प्यार मया दुलार देवें जय जुहार जय छत्तीसगढ़ जय भारत