lalit 3 1684774778
Chhattisgarh

ताकि धूप में न जले पांव: 1100 मजदूर, कुली, बुजुर्ग और महिलाओं को बांटी चप्पलें, सिंधी काउंसिल का अभियान



रायपुर24 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
lalit 3 1684774778

रायपुर के शेयर, कुली, सड़क और ट्रेन मंदिर महिलाओं के काम के लिए सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया ने एक अभियान शुरू किया है। इसके तहत उन्हें चप्पलें बांटी जा रही हैं। सोमवार को इस अभियान के तहत पुराना राजेंद्र नगर में चरण पादुका वितरण अभियान चलाया गया। इस दौरान दरबार के सचिव उदय शादाणी ने कहा ट्रेन मंदिरों के लिए ये अभियान बेहद नेक कार्य है।

कार्यक्रम की शुरुआत रेलवे स्टेशन पर की गई।

कार्यक्रम की शुरुआत रेलवे स्टेशन पर की गई।

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष ललित जैसिंघ ने कहा कि हमारे आस-पास ऐसे बहुत से लोग हैं जो रोज के कामों में तपती धूप में निकल जाते हैं। ब्रेकअप में दो घंटे की रोटी के लिए काम करते हैं। ऐसे लोगों की मदद के लिए ही ये अभियान चलाया जा रहा है। और समाज के लोगों ने संस्था और महिलाओं को चरण पादुका पहनावा देकर उनका आशीर्वाद लिया।

सिंधी अकादमी के अध्यक्ष राम गिदलानी ने कहा कि पहली बार कोई भी संस्था चरण पादुका वितरित कर रही है। महिला अधिवक्ता बुधवानी ने वृद्ध महिला को अपने हाथों से पहनाई। नितिन कृष्णानी, न्यू राजेंद्र नगर की शाखा डॉ एन डी गजवानी भी सिंधी काउंसिल के इस अभियान में शामिल हुए।

चरण पादुका अभियान में पहुंचे लोग।

चरण पादुका अभियान में पहुंचे लोग।

1100 से अधिक लोगों को परिषद ने इस अभियान के तहत चरणपादुकाएं शेयरीं। अभियान की शुरुआत रायपुर के रेलवे स्टेशन में चरण पादुका का नि:शुल्क वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शादाणी दरबार तीर्थ के संत युधिष्ठिर लाल पहुंचे। उन्होंने कहा कि लगातार कुली रेलवे स्टेशन में ब्लिट्जो से अपनी सेवा दे रहे हैं और हमारा फर्ज है आप सभी का ध्यान रखें। जल्द ही बस स्टैंड, नेशनल हाईवे में भी ट्रेन स्टेशनों को शेयरी सैकेट्स।



Source link