पैपराजी को स्माइल देती नजर आईं कियारा
कियारा आडवाणी एयरपोर्ट पर ऑल व्हाइट जंपसूट में नजर आईं। इसके साथ उन्होंने पिंक कलर का एक शॉल भी कैरी किया था। एयरपोर्ट पर कियारा के साथ के उनके कुछ रिश्तेदार भी नजर आए। हालांकि अभी तक सिद्धार्थ के परिवार को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। आपको बता दें, कियारा और सिद्धार्थ ने अभी तक अपनी शादी की खबर को कन्फर्म नहीं किया है। लेकिन कियारा आज पैप्स को स्माइल देतीं नजर आईं।
रिपोर्ट के मुताबिक, वीना नागदा, कियारा के हाथों में शादी की मेहंदी लगाएंगी। उन्होंने एक फोटो पोस्ट की है, जिसमें वह राजस्थान के लिए रवाना हो रही है जहां सिद्धार्थ और कियारा का वेडिंग वेन्यू है। वीना नागदा फेमस महेंदी आर्टिस्ट हैं। कियारा से पहले वह कई बॉलीवुड सेलेब्स के हाथों में मेहंदी लगा चुकी हैं।