uddhav thackeray
राष्ट्रीय

‘उन्हें इंडिया नहीं भारत’ की आ रही हिचकी’, शिवसेना का सामना के जरिए केंद्र और महाराष्ट्र सरकार पर निशाना



देश में बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी को लेकर मुख पत्र में शिवसेना ने सरकार को निशाने पर लिया। लिखा, “महंगाई, बेरोजगारी और अन्य परेशानियों से जकड़े हुए देशवासियों को धर्म और श्रद्धा के झांसे में फंसाने का षड्यंत्र चल रहा है। इसके लिए अयोध्या में श्रीराम मंदिर से लेकर समान नागरिक कानून, ‘एक देश-एक कानून’ जैसे कई मुद्दों की बात की जा रही है।”

शिवसेना ने सामना में कहा कि अलग-अलग राज्यों में जातीय, धार्मिक ध्रुवीकरण के धंधे शुरू हैं। सत्तापक्ष का इरादा उससे दंगे भड़काकर उस पर राजनैतिक स्वार्थ की रोटियां सेंकने का है। सामना के जरिए शिवसेना ने महाराष्ट्र सरकार पर भी निशाना साधा। सामना में लिखा, “एक तरफ सूखा, फसल का न होना, उससे पैदा हुआ कर्ज का बोझ, इस वजह से किसानों की बढ़ती आत्महत्या और दूसरी तरफ शासकों की ओर से धोखाधड़ी वाली घोषणाएं यह राज्य पर एक गंभीर संकट ही है। दिल्लीश्वरों द्वारा अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए महाराष्ट्र पर मढ़े गए यह संकट हमेशा के लिए दूर कीजिए, ऐसी प्रार्थना राज्य की जनता आज श्री चरणों में कर रही होगी।”



Source link