फिल्म ‘पठान’ की बड़ी सफलता का शाहरुख खान आनंद ले रहे हैं। इस बीच एक बार फिर शाहरुख ने ट्विटर के जरिए लोगों से जुड़ने का फैसला किया और उनके सवालों के जवाब भी दिए। लोगों ने उनसे #AskSRK के जरिए कई तरह के सवाल किए, इस दौरान सबसे दिलचस्प सवाल सलमान खान की फिल्म से जुड़ा था। दरअसल, एक यूजर ने सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ के बॉक्स ऑफिस भविष्यवाणी के बारे में शाहरुख से पूछा। इसका जवाब किंग खान ने बड़ा प्यारा सा दिया।
दरअसल, #AskSRK सेशन के दौरान, एक यूजर ने पूछा #KisiKaBhaiKisiJan बॉक्स ऑफ़िस भविष्यवाणी?” इसका जवाब देते हुए शाहरुख ने कहा भाई की फिल्म है देखना तो लाज़मी है।