gif24 1694959876
एंटरटेनमेंट

7 साल बाद साथ काम कर सकते हैं शाहिद-करीना: जब वी मेट-2 पर चल रही चर्चा, बोर्ड पर आ सकते हैं डायरेक्टर इम्तियाज अली



एक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक
gif24 1694959876

2007 में रिलीज हुई फिल्म ‘जब वी मेट’ शाहिद कपूर, करीना कपूर और इसके डायरेक्टर इम्तियाज अली की लाइफ में बहुत बढ़ा चेंज लेकर आई थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तो हिट थी ही, क्रिटिक्स ने भी इसे खूब सराहा था। करीना को आज तक इस फिल्म में उनके किरदार के लिए याद रखा जाता है।

अब सुनने में आया है कि 16 साल बाद इसका सीक्वल बनाने की प्लानिंग की जा रही है। Times Now की एक रिपोर्ट की मानें तो फिल्म इन दिनों डेवलपमेंट स्टेज पर है। राज मेहता इसे प्रोड्यूस करेंगे और जल्द ही इम्तियाज अली भी इससे जुड़ सकते हैं।

फिल्म जब वी मेट 2007 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म के बाद शाहिद और करीना का ब्रेकअप हो गया था।

फिल्म जब वी मेट 2007 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म के बाद शाहिद और करीना का ब्रेकअप हो गया था।

2016 में आखिरी बार साथ किया था काम
चर्चा है कि मेकर्स इसको लेकर करीना कपूर और शाहिद कपूर से भी बात कर रहे हैं। अगर दोनों फिल्म के लिए हामी भरते हैं तो कभी कपल रहे शाहिद-करीना 7 साल बाद साथ काम करते नजर आ सकते हैं।

दोनों ने आखिरी बार 2016 में रिलीज हुई ‘उड़ता पंजाब’ में साथ काम किया था। हालांकि, फिल्म में दोनों ने स्क्रीन स्पेस शेयर नहीं की थी।

करीना और शाहिद ने आखिरी बार साथ में जब वी मेट में ही स्क्रीन स्पेस शेयर किया था।

करीना और शाहिद ने आखिरी बार साथ में जब वी मेट में ही स्क्रीन स्पेस शेयर किया था।

री-रिलीज पर पब्लिक रिस्पॉन्स देखकर लिया फैसला
फिल्म जब वी मेट के सीक्वल को लेकर चर्चा तब शुरू हुई थी जब इसी साल मुंबई के कुछ थिएटर्स में फिल्म को री-रिलीज किया गया था। इस मौके पर फैंस की एक्साइटमेंट को देखते हुए मेकर्स ने इसका सीक्वल बनाने का फैसला किया।

फिल्म में करीना का निभाया गीत का किरदार बहुत चर्चित हुआ था। यह उनके करियर की बेस्ट परफॉर्मेंस में से एक मानी जाती है।

फिल्म में करीना का निभाया गीत का किरदार बहुत चर्चित हुआ था। यह उनके करियर की बेस्ट परफॉर्मेंस में से एक मानी जाती है।

जब वी मेट-2 पर शाहिद ने दिया था रिएक्शन
इससे पहले जब शाहिद से पूछा गया था कि क्या वे इसके सीक्वल पर काम करेंगे तो उन्होंने कहा था कि यह स्क्रिप्ट की क्वालिटी पर डिपेंड करता है। अगर यह ओरिजिनल फिल्म की कहानी को मैच करेगी तो मैं इसे जरूर करूंगा।



Source link