रायगढ़ । थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शनिप रात्रे के नेतृत्व में कल कोतवाली पुलिस द्वारा दुष्कर्म के दर्ज तीन मामलों में आरोपियों की पतासाजी, गिरफ्तारी के लिये टीम बनाकर आरोपियों के मिलने के स्थानों पर दबिश दिया गया जिसमें महिला से दुष्कर्म के आरोपी इरफान अली (40 साल) निवासी जगतपुर रायगढ़ एवं बालिका से दुष्कर्म के आरोपी राजा बंधन उर्फ राजपाल (30 साल) निवासी बापू नगर थाना कोतवाली को हिरासत में लिया गया था, शेष आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी जिस पर आरोपी इरफान अली के साथी आरोपी संदीप लकड़ा को कोतवाली पुलिस आज छापेमारी दौरान हिरासत में लिया गया, तीनों आरोपियों को दर्ज मामलों में न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।
दिनांक 02.11.2022 को थाना कोतवाली में पीड़ित महिला आरोपी इरफान अली, संदीप लकडा के द्वारा दुष्कर्म करने और आरोपी इरफान अली की बहन यास्मिन मसीह, सायरा बानो द्वारा आरोपियों के कृत्य को जानते हुए उसे मामले को दबाने धमकी देने का आरोप लगाते हुए लिखित आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया था । पीड़िता के अनुसार इरफान की बहन यास्मिन मसीह, सायरा बानो इसे अपने पास रखेंगे और देखरेख करेंगे कहकर बुलाने पर उनके साथ रहती थी । वर्ष 2010 में एक दिन इरफान अली अकेली पाकर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया। जब इस बात को उसकी बहन सायरा को बताई तो वे डराये धमकाये और किसी को भी नहीं बताना कहकर धमकी दिये । उसके बाद कई बार इरफान होटल और कई जगह संबंध बनाया, जिसके साथ संदीप भी रहता था, संदीप लकड़ा भी दुष्कर्म किया था । युवती के आवेदन पर आरोपी इरफान अली, यास्मिन मसीह, शायरा बानो और संदीप लकड़ा पर अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी – (1) इरफान अली पिता मीर इरशाद अली उम्र 40 साल निवासी जगतपुर ढ़िमरापुर थाना कोतवाली रायगढ़ (2) संदीप लकडा पिता विजय लकडा उम्र 30 वर्ष निवासी बड़े रामपुर सिटी थाना कोतवाली रायगढ़ को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । आरोपिया यास्मिन मसीह, सायरा बानो की पतासाजी किया जा रहा है।