khaskhabar.com : रविवार, 03 सितम्बर 2023 6:42 PM
सलमान खान और कटरीना कैफ
स्टारर निर्देशक मनीष शर्मा की
टाइगर 3 को लेकर दर्शकों
के बीच खासा उत्साह
है। यह फिल्म इसी
साल दिवाली 2023 पर प्रदर्शित होने जा रही है,
जिसका पहले ही आधिकारिक
ऐलान हो चुका है।
इधर, खबर है कि
अब इसी दिन ‘बाहुबली’
स्टार प्रभास की
सालार
भी सिनेमाघरों पर धमाका करने
की तैयारी में हैं। प्रभास
और श्रुति हासन स्टारर केजीएफ
2 फेम निर्देशक प्रशांत नील को लेकर
इस वक्त काफी ज्यादा
हाईप बना हुआ है।
ये मूवी पहले इसी
महीने 28 सितंबर के दिन रिलीज
होने वाली थी। बड़ी
बात ये है कि
इस मूवी की रिलीज
से पहले अमेरिकी बॉक्स
ऑफिस पर एडवांस बुकिंग
भी शुरू हो चुकी
थी। मगर मेकर्स ने
ऐन वक्त पर अपना
फैसला पलटा और अब
इस फिल्म को नवंबर महीने
तक के लिए स्थगित
कर दिया गया है।
बीते दिन ही जानकारी
सामने आई थी कि
मेकर्स अब इस मूवी
को सितंबर महीने में रिलीज नहीं
कर पाएंगे। फिल्म के पोस्ट-प्रोडक्शन
का काम अभी तक
पूरा नहीं हो सका
है। ऐसे में निर्माता
जल्दीबाजी कर अपनी मूवी
के साथ कोई समझौता
करने को तैयार नहीं
हैं। इसलिए फिल्म की रिलीज डेट
को कुछ और वक्त
के लिए टाल दिया
गया है। ताकि फिल्म
पूरी तैयारी के साथ ही
सिल्वर स्क्रीन पर पहुंचे।
इस बीच सोशल मीडिया
पर खासा बज है
कि अब ये मूवी
सीधा सलमान खान की टाइगर-3 के
साथ भिड़ने की तैयारी में
हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो
मेकर्स सालार को दिवाली वीकेंड पर रिलीज कर
सकते हैं। हालांकि अभी
इस बारे में कोई
आधिकारिक जानकारी हाथ नहीं लगी
है। फिल्मी हलकों में अभी सिर्फ
चर्चाएं हैं कि इस
मूवी की भिड़ंत टाइगर
3 से हो सकती है।
2 भागों में रिलीज होगी
प्रभास की सालार
इधर, खबर है कि
सुपरस्टार प्रभास की फिल्म सालार
को मेकर्स 2 भागों में रिलीज करने
वाले हैं। इस मूवी
का पहला भाग नवंबर
महीने में रिलीज होने
वाला है। जिसके बाद
मेकर्स केजीएफ की तर्ज पर
दूसरी मूवी का भाग
भी जल्दी ही रिलीज करेंगे।
ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे