14 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

हाल ही में रवीना टंडन ने बताया कि उन्हें 1994 में आई फिल्म मोहरा के गाने टिप-टिप बरसा पानी की शूटिंग के बाद टिटनेस के इंजेक्शन लेने पड़े थे। उन्होंने बताया कि गाने की शूटिंग के दौरान उन्हें चोट लग गई थी। लेकिन, इंजेक्शन लगवाने के बाद भी वो बीमार पड़ गई थीं।
रवीना डांस रियलिटी शो इंडियाज बेस्ट डांसर में गेस्ट के तौर पर आई थीं। इस दौरान उन्होंने बताया कि गाने की शूटिंग के दौरान उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था।

रवीना ने कंस्ट्रक्शन साईट पर पड़ी कीलों के बीच नंगे पैर किया था डांस
फिल्मफेयर की रिपोर्ट के मुताबिक शो पर एक कंटेस्टेंट ने इस गाने पर डांस किया था। इस परफॉर्मेंस के बाद रवीना ने बताया- गाने की शूटिंग एक कंस्ट्रक्शन साईट पर हुई थी जहां चारों तरफ कीलें पड़ी हुई थीं। लेकिन, उन्हें नंगे पैर डांस करना था।
रवीना ने बताया कि उन्होंने बचाव के तौर पर नी पैड्स भी पहन रखे थे कि अगर वो गिर जाएं तो उन्हें चोट न लगे। लेकिन, इसके बावजूद वो घायल हो गईं और उन्हें टिटनेस इंजेक्शन लगवाने पड़े। इसके बाद आर्टिफिशियल बारिश में बहुत ठंडे पानी में भीगने की वजह से वो बीमार भी पड़ गई थीं।

मुश्किल समय में भी आर्टिस्ट्स के चेहरे से नहीं हटनी चाहिए मुस्कान: रवीना
रवीना ने आगे कहा- आप स्क्रीन पर जो ग्लैमर देखते हैं उसके पीछे कई अनकही कहानियां भी छुपी होती हैं। रिहर्सल के दौरान चोट लगना बहुत ही आम बात है लेकिन काम नहीं रुकता, चाहे स्टेज पर हों या स्क्रीन पर।
रवीना ने कहा कि जब आप परफॉर्म कर रहे हों तो कभी भी आपके चेहरे से मुस्कान और डांस के स्टेप्स के साथ का एक्सप्रेशन गायब नहीं होना चाहिए, चाहे आप कितने भी दर्द में हों। आर्टिस्ट्स और कोरियोग्राफर्स को ऐसी कई चीजों का सामना करना पड़ता है।
रवीना टंडन जल्द ही अक्षय कुमार के साथ फिल्म वेलकम टू द जंगल में दिखाई देंगी। इस फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, संजय दत्त, अरशद वारसी, परेश रावल, जॉनी लीवर और राजपाल यादव भी होंगे।