khaskhabar.com : सोमवार, 04 सितम्बर 2023 7:23 PM
एक्टर सनी देओल के
छोटे बेटे राजवीर देओल
और एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों की
बेटी पलोमा ढिल्लों की मोस्ट अवेटेड
फिल्म ‘दोनों’ का ट्रेलर रिलीज
हो गया है। ये
राजवीर और पलोमा की
पहली फिल्म है। फिल्म 5 अक्टूबर
को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
दोनों नए कलाकारों को
देखने के लिए फैंस
आतुर हैं। यह फिल्म
राजश्री प्रोडक्शन के बैनर तले
बनी है।
ट्रेलर की शुरुआत में
दिखाया जाता है कि
देव (राजवीर) को पता चलता
है कि उसकी बेस्टफ्रेंड
अलीना शादी कर रही
है। राजवीर की मां उसे
कहती है कि जिंदगीभर
उसी प्लेटफॉर्म पर अटके रहोगे।
नया चैप्टर तभी शुरू होता
है जब पन्ना पलटोगे।
इसी दौरान अलीना, देव को कहती
हैं कि अगर तू
शादी में नहीं आय़ा
तो मैं तुझे मार
डालूंगी। इसके बाद राजवीर
शादी में पहुंच जाता
है, जहां पर उसकी
मुलाकात मेघना (पलोमा) से होती है।
इस दौरान दोनों की दोस्ती हो
जाती है और वहीं
देव अकेले में खुद से
बातें कर रहा होता
है कि मैं उस
लड़की की शादी में
आया हूं जिसे मैं
10 साल से चाहता था
और ये सारी बाते
मेघना सुन लेती है
जिससे वह हैरान हो
जाती है। इसके बाद
दोनों की दोस्ती काफी
गहरी हो जाती है।
आपको बता दें कि
इस रोमांटिक फिल्म का डायरेक्शन अविनाश
बड़जात्या ने किया है।
राजवीर देओल असिस्टेंट डायरेक्टर
के तौर पर काम
कर चुके हैं। राजवीर
से पहले उनके बड़े
भाई करण देओल भी
फिल्म ‘पल पल दिल
के पास’ से बॉलीवुड
में डेब्यू कर चुके हैं।
करण जल्द ही धर्मेंद्र,
सनी, बॉबी देओल के
साथ ‘अपने 2’ में नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Web Title-Rajshri released the trailer of DONO, debut of Rajveer Deol and Paloma Dhillon