comp 22 1 1693571164
एंटरटेनमेंट

लव-ऑल में दिखे राजस्थान के बैडमिंटन प्लेयर अर्क जैन: बोले- नेशनल लेवल का प्लेयर हूं, मुझे तो एक्टिंग सिखाई गई



एक घंटा पहलेलेखक: उमेश कुमार उपाध्याय

  • कॉपी लिंक
comp 22 1 1693571164

सुधांशु शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘लव-ऑल’ आज रिलीज हो गई है। इस फिल्म में राजस्थान के नंबर वन बैडमिंटन खिलाड़ी अर्क जैन केके मेनन के बेटे के रोल में दिखाई दिए।

अमूमन स्टार को मूवी में सिलेक्ट कर उन्हें सब्जेक्ट से संबंधित चीजें सिखाई जाती हैं, लेकिन इस फिल्म के लिए डायरेक्टर नेशनल लेवल के प्लेयर लेकर उन्हें एक्टिंग सिखाई गई है। भास्कर से बात करते हुए अर्क ने फिल्म में चुने जाने से लेकर शूटिंग के दिलचस्प किस्से कुछ साझा किए:

फिल्म से आप कैसे जुड़े?

जयपुर में नेशनल लेवल का टूर्नामेंट था, वहां पर ‘लव-ऑल’ मूवी के डायरेक्टर ऑडिशन के लिए आए थे। कुल 10-11 टूर्नामेंट में ऑडिशन के लिए फिल्म की टीम गई थी। उसमें से 300 खिलाड़ियों का इंटरव्यू लिया गया।

300 में से मात्र 30 बच्चों को इंदौर वर्कशॉप के लिए बुलाया गया। उन 30 में से मुझे सिलेक्ट किया। मैं नेशनल लेवल का बैडमिंटन प्लेयर हूं। मैं ही नहीं, फिल्म में जितने खिलाड़ी दिखाई दे रहे हैं, सभी नेशनल लेवल के रियल प्लेयर हैं। सिलेक्ट होने के बाद इंदौर में वर्कशॉप हुई, उसमें मुझे एक्टिंग सिखाई गई। अभी राजस्थान को इंडिया में री-प्रजेंट कर रहा हूं।

screenshot 2023 09 01 175800 1693571307

फिल्म के वर्कशॉप का अनुभव कैसा रहा?

हम तो खिलाड़ी हैं, हमें एक्टिंग सिखाने की जरूरत थी। इसके लिए इंदौर में एक साल वर्कशॉप रखा गया। वहां हर एक-दो महीने में दस दिन का वर्कशॉप होता था। यह वर्कशॉप ‘शक्तिमान’ फेम ललित परमू, एक्टर शरद विश्नोई और धीरज वर्मा ने लिया था।

एक्टिंग सिखाने के दौरान मूवी के सीन, डायलॉग, एक्सप्रेशन आदि के बारे में बताया गया। वर्कशॉप हो या शूटिंग, पूरी फिल्म करने का बड़ा अच्छा अनुभव रहा। शूटिंग के समय एक-दो नहीं, बल्कि छह-सात कैमरे एक साथ लगाकर शूट किया गया। इन कैमरों को ऑपरेट करने के लिए स्पोर्ट्स के कैमरामैन बुलाए गए थे।

केके मेनन के साथ काम करके कैसा लगा?

मुझे शुरुआत में तो बड़ा डर लग रहा था। केके मेनन सर को स्क्रीन पर देखने पर लगता है कि बहुत सीरियस मिजाज के हैं। लेकिन ऑफ स्क्रीन बहुत हम्बल हैं। बड़े प्यार से रहते हैं और डाउन-टू अर्थ हैं। मैं दिन भर उन्हीं के साथ रहता था।

ऑफ स्क्रीन वे मुझे बेटे की तरह की रखते थे। उन्होंने मुझे बहुत मोटिवेट किया। अक्सर बताया करते थे कि ऐसा नहीं, बल्कि ऐसा करो। ब्रेक होने पर हम उनके साथ बैडमिंटन खेलते थे। इस तरह बाद में एक घर जैसा लगने लगा था।

screenshot 2023 09 01 175736 1693571336

शूटिंग के दौरान का कोई इंटरेस्टिंग किस्सा बताइए?

एक बार एक सीन शूट करते-करते रात के दो बज गए। यह सीन मेरा और मूवी में मेरी जो मदर बनी श्रीस्वरा के साथ में था। सीन के मुताबिक मुझे किचन में टोपी उठाकर घुमाना था। किचन में इसका शूट चल रहा था। इसे करते-करते लगभग 30 कट हो गए, फिर भी परफेक्ट सीन नहीं आ पा रहा था।

फिल्म के डायरेक्टर सुधांशु शर्मा बार-बार बता रहे थे कि ऐसा नहीं, ऐसा करो। उनके समझाने के बाद मुझे समझ में आया कि कैसा करना चाहिए। 30 शॉट देने के बाद जाकर परफेक्ट शॉट मिला। इसके अलावा मेरे जितने सारे सीन शूट हुए, वे अक्सर सारे शॉट में एक ही टेक में ओके हो गए, जिसकी वजह ले सभी मुझे वन शॉट मैन कहते थे।

आप किस खिलाड़ी और एक्टर के फैन हैं?

खिलाड़ी में विराट कोहली हैं। हां, मूवी में केके मेनन तो हैं ही, क्योंकि उनके साथ लाइव काम कर चुका हूं। एक सीन में वे रोते हुए दिखाई दे रहे हैं, जिसमें उनके रियल के आंसू हैं।

उसके लिए कोई ग्लीसरीन वगैरह नहीं लगाए थे। केके सर के बाद नवाजुद्दीन सिद्दीकी और मनोज वाजपेयी अच्छे लगते हैं। हीरोइन की बात करू तो कियारा आडवाणी अच्छी लगती हैं।

आप रियल खिलाड़ी हैं। यहां की गड़बड़ियों को किस तरह से देखते हैं?

मुझे नहीं लगता इससे अच्छा बैडमिंटन किसी और फिल्म में दिखाया जा सकता है। मूवी में जिस तरह से दिखाया गया है, उसी तरह की पॉलिटिक्स रियल लाइफ में भी होती है। लोग बच्चों की उम्र करवाकर आ जाते हैं। अब 19 साल के बच्चे की उम्र कम कराकर 14 साल के बच्चे के साथ खेलेगा, तब रियल बच्चा कैसे जीत पाएगा। इस तरह मेडिकल इश्यू काफी होता है।



Source link