BJP CEC MP Meeting
राजनीति

Rajasthan Election 2023: इस दिन जारी होगी राजस्थान के लिए BJP की पहली लिस्ट, 48 सीटों को दो कैटेगरी में बांटा गया




BJP CEC MP Meeting

Rajasthan Election 2023: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अगस्त में मध्य प्रदेश (MP) और छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के लिए उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी की थी। तब से सभी का ध्यान राजस्थान (Rajasthan) पर है कि आखिर पार्टी ने इस राज्य की लिस्ट क्यों जारी नहीं की। कई अटकलों के बीच अब खबर आ रही है कि बीजेपी ने राजस्थान की पहली लिस्ट के लिए 48 सीटों पर उम्मीदवारों का नाम तय कर लिया है। बड़ी बात ये है कि इन सीटों को दो कैटेगरी- A और D में बांटा गया है। साथ ही ये साफ हुआ कि भगवा पार्टी अपनी ये लिस्ट कब जारी कर सकती है।

दैनिक भास्कर ने अपनी एक रिपोर्ट में BJP के सूत्रों के हवाले से बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 25 सितंबर को जयपुर में एक जनसभा होने वाली है। इस रैली के तुरंत बात बीजेपी अपनी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक बुलाएगी और इसमें नामों पर अंतिम मुहर लगाई जाएगी। इस पूरी प्रक्रिया के बाद ये लिस्ट जारी कर दी जाएगी।

CEC की अध्यक्षता पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे। इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, प्रदेश प्रभारी अरूण सिंह, प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी शामिल होंगी।

राजस्थान में कौन होगा कांग्रेस का CM चेहरा? सचिन पायलट ने इन 3 लोगों पर छोड़ा फैसला

रिपोर्ट के मानें, तो करीब साढ़े चार साल बाद प्रधानमंत्री की रैली जयपुर में होने जा रही है। ये मौका भी उतना ही खास, क्योंकि इस रैली के जरिए ही PM मोदी, जयपुर में बीजेपी की परिवर्तन यात्राओं का आधिकारिक रूप से समापन करेंगे। ये सभी जिले की दादिया पंचायत के सूरजपुरा (वाटिका) में होगी।

इन सूत्रों ने ही ये भी बताया कि इस लिस्ट में किस तरह से सीटों को दो कैटेगरी में बांटा गया है। पहली लिस्ट में A और D कैटेगरी में सीटों का बांटा गया है।

A कैटगरी वाली सीटें, जहां पार्टी पिछले तीन चुनावों से लगातार जीतती आ रही है। इस कैटेगरी में 29 सीटों को रखा गया है। वहीं D कैटेगरी में उन सीटों को रखा गया है, जहां पार्टी को हार का सामना करना पड़ा है। सीधे शब्दों में कहें, तो ये वो सीटों हैं, जहां BJP सबसे ज्यादा मजूबत और सबसे ज्यादा कमजोर है।

BJP की ‘D’ कैटेगरी में आने वाली सीटें:

– दांतारामगढ़

– सरदारपुरा

– कोटपूतली

– झुंझुनूं

– बाड़मेर शहर

– लक्ष्मणगढ़

– राजगढ़-लक्ष्मणगढ़

– वल्लभनगर

– बागीदौरा

BJP की A कैटेगरी में आने वाली सीटें:

– सांगानेर

– अजमेर दक्षिण

– अजमेर उत्तर

– मालवीय नगर

– विद्याधर नगर

– बीकानेर पूर्व

– भीलवाड़ा

– झालरापाटन

– रामगंजमंडी

– कोटा दक्षिण

इससे पहले हमने बताया था कि कैसे पार्टी राजस्थान और MP में बीजेपी दूसरे राज्यों के विधायकों को भेज कर उम्मीदवारों का सर्वे कराएगी। प्रदेश की 200 विधानसभा सीटों की जिम्मेदारी दूसरे राज्यों के बीजेपी विधायकों को दी गई है। एक विधायक को एक सीट की जिम्मेदारी मिली है। इस सीट पर ये विधायक 7 दिन का कैंप करेंगे, ठीक वैसे ही जैसे मध्य प्रदेश में कर रहे हैं। सात दिन पूरे होने के बाद विधायक अपनी फीडबैक रिपोर्ट पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व को सौंपेंगे।



Source link