whatsapp image 2023 09 17 at 084807 1694920702
छत्तीसगढ़ 

छत्तीसगढ़ में बारिश थमी, पारा चढ़ा: ज्यादातर जिलों में 2-3 डिग्री बढ़ा तापमान; अगले 3 दिन तक परेशान करेगी उमस और गर्मी



  • Hindi News
  • Local
  • Chhattisgarh
  • Raipur
  • Chhattisgarh Weather Update, Rain Activities Have Reduced In Chhattisgarh, With The Break In Rain The Temperature Is Continuously Increasing

रायपुर42 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
छत्तीसगढ़ में तापमान बढ़ने के आसार हैं, रायपुर, दुर्ग और राजनांदगांव जिले में सुबह से धूप निकली हुई है। - Dainik Bhaskar

छत्तीसगढ़ में तापमान बढ़ने के आसार हैं, रायपुर, दुर्ग और राजनांदगांव जिले में सुबह से धूप निकली हुई है।

छत्तीसगढ़ में बारिश पर ब्रेक लगने के साथ ही तापमान लगातार बढ़ रहा है। ज्यादातर जिलों में पारा 2 से 3 डिग्री तक बढ़ा है। नमी तेजी से घट रही है और उमस बढ़ रही है। रविवार को भी मौसम का यही हाल रहने की संभावना है। हांलाकि बस्तर और सरगुजा संभाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना जताई गई है, लेकिन बाकी जगहों पर गर्मी से राहत नहीं मिलेगी।

शनिवार को राजधानी रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर जिले में बादल छाए रहे, लेकिन बारिश नहीं हुई। बाकी जिलों में भी मौसम शुष्क रहा। आज भी इन जिलों में बारिश की संभावना कम है, जबकि सरगुजा, जशपुर, कोरिया, सूरजपुर और बलरामपुर जिले में हल्की बारिश हो सकती है।

शनिवार को रायपुर में बादल छाए रहे लेकिन बारिश नहीं हुई।

शनिवार को रायपुर में बादल छाए रहे लेकिन बारिश नहीं हुई।

बीते 24 घंटों में इन जिलों में हुई बारिश (आंकड़े मिलीमीटर में)

जिलातापमान
जांजगीर47.1
बीजापुर36
कांकेर (भानुप्रतापपुर)25.9
दंतेवाड़ा (गीदम)23
बिलासपुर (पेण्ड्रा)29.9
धमतरी17.6
रायगढ़ (खरसिया)22.5
जशपुर21.8
सुकमा10
कोरबा (पोण्डी)10
खैरागढ़ (छुईखदान)11.8

इन जिलों में कम हुई बारिश
प्रदेश के कई जिलों में बादल छाए रहे जिनमें बारिश कम हुई है, इनमें रायपुर, दुर्ग, बालोद, मुंगेली,बेमेतरा, कोरबा, सूरजपुर, जिले में कम बारिश हुई है।

प्रदेश के सरगुजा और बस्तर संभाग के जिलों में हल्की बारिश के आसार हैं।

प्रदेश के सरगुजा और बस्तर संभाग के जिलों में हल्की बारिश के आसार हैं।

कैसे रहेंगे अगले 24 घंटे

इन जिलों में हल्की से मध्यम बारिश

  • सरगुजा, जशपुर, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर,

इन जिलों में होगी हल्की बारिश

  • पेण्ड्रा, बिलासपुर, रायगढ़, मुंगेली, गरियाबंद, धमतरी, बालोद, बस्तर, कोंडागांव, कांकेर, बीजापुर, नारायणपुर

इन जिलों में बढ़ेगा तापमान

  • कोरबा, जांजगीर, रायपुर, बलौदाबाजार, महासमुंद, दुर्ग, बेमेतरा, राजनांदगांव

क्या कहते हैं मौसम विशेषज्ञ
मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा ने बताया कि एक निम्न दाब का क्षेत्र पश्चिमी मध्य प्रदेश के मध्य भाग में बना हुआ है और इसके साथ ऊपरी हवा का चक्रवात 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक फैला हुआ है। इसके गुजरात की तरफ आगे बढ़ने की संभावना है। इस सिस्टम के असर से प्रदेश के सरगुजा संभाग में हल्की बारिश हो सकती है। प्रदेश में मानसून के फिर से एक्टिव होने की संभावना 3 दिनों के बाद है।



Source link