लेटेस्ट

रेलवे बोर्ड ने रायपुर से दुर्ग की तरफ चलने वाली आठ ट्रेनों को फिर किया कैंसिल…….


बिलासपुर , रेलवे बोर्ड ने रायपुर मंडल के दुर्ग सेक्शन में 8 और 9 सितंबर को कुम्हारी के पास ऑटोमेटिक सिग्नलिंग और इंटरलॉकिंग के काम छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से दुर्ग की तरफ चलने वाली आठ ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है।बता दें कि लगातार ट्रेनों के कैंसिलेशन को लेकर कांग्रेस ने रेल रोको आंदोलन करने की चेतावनी दी है, जिसके बाद भी रेल प्रशासन लगातार गाड़ियों को रद्द कर रहा है।

रद्द होने वाली गाड़ियां

  • 8 सितंबर को रायपुर से चलने वाली 08267 रायपुर-इतवारी पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 9 सितंबर को इतवारी से चलने वाली 08268 इतवारी-रायपुर पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 8 सितंबर को रायपुर से चलने वाली 08707 रायपुर-दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 8 सितंबर को दुर्ग से चलने वाली 08708 दुर्ग- रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 8 सितंबर को रायपुर से चलने वाली 08709 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 8 सितंबर को डोंगरगढ़ से चलने वाली 08710 डोंगरगढ़- रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 8 सितंबर को रायपुर से चलने वाली 08717 रायपुर-दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 8 सितंबर को दुर्ग से चलने वाली 08718 दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

तय स्टेशन से पहले ही समाप्त और शुरू होने वाली ट्रेनें

  • 8 सितंबर को अंतागढ़ से चलने वाली 08816 अंतागढ़-रायपुर डेमू स्पेशल दुर्ग में समाप्त होगी, यह गाड़ी दुर्ग एवं रायपुर के बीच रद्द रहेगी।
  • 8 सितंबर को रायपुर से चलने वाली 08815 रायपुर-अंतागढ़ डेमू स्पेशल दुर्ग से प्रारंभ होगी, यह गाड़ी दुर्ग से रायपुर एवं दुर्ग के बीच रद्द रहेगी।
  • 8 सितंबर को अंतागढ़ से चलने वाली 08834 अंतागढ़-रायपुर डेमू स्पेशल दुर्ग में समाप्त होगी यह गाड़ी दुर्ग एवं रायपुर के बीच रद्द रहेगी।
  • 8 सितंबर को रायपुर से चलने वाली 08833 रायपुर-अंतागढ़ डेमू स्पेशल दुर्ग से प्रारंभ होगी, यह गाड़ी रायपुर एवं दुर्ग के बीच रद्द रहेगी।
  • 8 सितंबर को रायपुर से चलने वाली 08705 रायपुर-डोंगरगढ़ स्पेशल दुर्ग से प्रारंभ होगी, यह गाड़ी रायपुर एवं दुर्ग के बीच रद्द रहेगी।