Sarika Mittal
लेटेस्ट

रायगढ की सारिका मित्तल ने CGPSC में टॉप कर किया रायगढ़ को गौरवांन्वित


रायगढ ,छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) की परीक्षा में रायगढ की सारिका मित्तल ने टॉप किया है।सारिका मित्तल ने टॉप कर रायगढ़ को गौरवांन्वित किया है। राज्य सेवा (PCS) परीक्षा-2022 में शुभम देव दूसरे और श्रेयांश पतेरिया ने तीसरे स्थान पर जगह बनाई है।

CGPSC की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in और यहां नीचे भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।