Janchetna Abhiyan
ताज़ा खबर

रायगढ़ पुलिस के “जनचेतना” नाम से जागरूकता अभियान की शुरुवात कापू-धरमजयगढ़ की सीमा से लगे खम्हार गांव से हुई : रायगढ़ एसएसपी सदानंद कुमार ने स्वयं जाकर की शुरूआत…..


रायगढ़ । दूरस्थ थानों के औचक निरीक्षण पर निकले रायगढ़ एसएसपी सदानंद कुमार द्वारा रायगढ़ पुलिस के “जनचेतना” नाम से जागरूकता अभियान की शुरुवात स्वयं धरमजयगढ़ और कापू थाने की सीमा पर बसे गांव खम्हार जाकर की गई । जागरूकता शिविर की शुरुवात में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा स्थानीय सरपंच, ग्रामजनों के साथ मिलकर शहीद लक्ष्मी नारायण राठिया के माता पिता का अभिवादन करते हुए सर्वोच्च बलिदान हेतु उनका अभिनंदन किया गया और शहीद लक्ष्मी नारायण राठिया के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किये ।

Janchetna Abhiyan

अपने संबोधन में एसएसपी सदानंद कुमार द्वारा ग्रामजनों को जनचेतना शिविर आयोजित करने का उद्देश्य बताये कि जनचेतना शिविर मुख्यतः तीन बिंदुओं पर नागरिकों में जागरूकता प्रसारित करने पर आधारित है – (1) साइबर फ्रॉड के तरीके और उनसे बचने के उपाय (2) नशामुक्ति का महत्व और नशे के सेवन के दुष्परिणाम (3) यातायात नियमों संबंधी जागरूकता ।

Janchetna Abhiyan

जनचेतना शिविर के मंच से उनके द्वारा ग्रामजनों को वर्तमान में हो रहे साइबर क्राइम के संबंध में जानकारी देकर उन्हें अपने बैंक खाते, एटीएम, OTP तथा अन्य व्यक्तिगत जानकारी किसी भी अनजान व्यक्ति को मोबाइल पर शेयर करने से मना कर बताए कि बैंक से कभी भी ओटीपी या केवाईसी अपडेट के लिए फोन नहीं किया जाता बैंक संबंधी कोई भी कार्य हो तो स्वयं बैंक जाकर करावें । उन्होंने साइबर ठगों द्वारा किए जाने वाले कॉल जो नौकरी लगाने, इनामी कूपन, मोबाइल टावर लगाने इत्यादि के नाम पर कर लोगों से धोखाधड़ी करते हैं, इस संबंध में ग्रामवासियों को जानकारी दिए और ऐसे कॉल से बचें, किसी लालच में ना आए। दुर्भाग्यवश ऐसी धोखाधड़ी की घटना घटती है तो तत्काल अपने बैंक जाकर खाता होल्ड कराएं और पुलिस में शिकायत दें।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा ग्रामीणों से चर्चा में बताएं कि क्षेत्र में घटित अपराधों की समीक्षा में वे पाये कि अधिकतर मामलों में आरोपी द्वारा क्षणिक आवेश में अपराध कारित किया गया है जिसका कहीं ना कहीं एक कारण नशा भी है । नशा सभ्य समाज की विकास में बाधा है, नशा से हमारे नवयुवकों को दूर रखना है इसलिए गांव में अवैध शराब बनने ना दें ।अवैध शराब बिक्री करने वालों की सूचना पर पुलिस को दें, पुलिस कड़ी कानूनी कार्यवाही करेगी। सड़क दुर्घटनाओं के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने रहवासियों को बताया गया कि अपनी सावधानी से काफी हद तक सड़क दुर्घटना बचा जा सकता है । उन्होंने हमेशा हेलमेट लगाकर दुपहिया वाहन चलाने लोगों को प्रेरित किया और उन्होंने वाहन चलाते समय अपने आवश्यक कागजात मोबाइल पर अथवा उनके जेरॉक्स (फोटोकॉपी) साथ रखने कहा गया । उन्होंने क्षेत्र के लोगों को दिगर प्रांत काम करने जाने के पहले गांव के सरपंच, पंच को संपूर्ण जानकारी देने कहा गया जिससे किसी प्रकार की आवश्यकता, मदद पर पुलिस उनसे संपर्क कर सके । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीणों को आपस में मिलजुल कर रहने और किसी भी प्रकार की पुलिस सहायता के लिए स्थानीय थाना प्रभारी, एसडीओपी धरमजयगढ़ को संपर्क करने बताया गया । जन चेतना जागरूकता शिविर में एसडीओपी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा, थाना प्रभारी धरमजयगढ़ निरीक्षक सीताराम ध्रुव, थाना धरमजयगढ़ का स्टाफ, ग्राम खम्हार के सरपंच, पंच तथा काफी संख्या में गांव के महिला पुरूष उपस्थित थे ।