comp 1 34 1694088173
एंटरटेनमेंट

30 सितंबर को चंडीगढ़ में रिसेप्शन पार्टी देंगे राघव-परिणीति: सामने आया इन्विटेशन कार्ड, उदयपुर में लीला पैलेस में होगी शादी



3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
comp 1 34 1694088173

AAP सांसद राघव चड्ढा और एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा की शादी के रिसेप्शन कार्ड की फोटो सोशल मीडिया पर सामने आई है। कार्ड के मुताबिक कपल 30 सितंबर को चंडीगढ़ के ताज होटल में रिसेप्शन पार्टी देंगे। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक उदयपुर में करीब एक हफ्ते तक शादी के फंक्शन होंगे और 24 सितंबर को कपल की शादी होगी। इसके बाद चंडीगढ़ में रिसेप्शन पार्टी होगी।

इस कार्ड पर लिखा है- राघव चड्ढा के पेरेंट्स अल्का और सुनील चड्ढा बेटे राघव चड्ढा और रीना और पवन चोपड़ा की बेटी परिणीति के वेडिंग रिसेप्शन लंच में आप सभी को आमंत्रित करते हैं। 30 सितंबर को ताज चंडीगढ़ में।

image 2 1694087001

उदयपुर में होगी राघव-परिणीति की शादी
राघव-परिणीति की शादी को लेकर होटल लीला पैलेस और उदयविलास में आयोजन होंगे। दोनों की शादी के कार्यक्रम 23-24 सितंबर को होंगे।

इस दौरान राजनीती और बॉलीवुड से कई बड़ी हस्तियां उदयपुर आएंगी। सूत्रों के अनुसार, होटल की बुकिंग होने के साथ ही अब तैयारियां शुरू कर दी गई है। सूत्रों की मानें तो शादी को लेकर पहले दिन 23 सितंबर से मेहंदी, हल्दी और महिला संगीत के आयोजन शुरू हो जाएंगे। शादी के बाद रिसेप्शन गुरुग्राम में होने की बात आ रही है। (पूरी खबर पढ़ें)

indian politician raghav chadha and bollywood actr 1694087011

मई में दिल्ली में हुई थी संगाई
दोनों की 13 मई को​ रिंग सेरेमनी दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित कपूरथला हाउस में हुई। रिंग सेरेमनी में ही नामचीन हस्तियों ने शिरकत की थी। इनमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पूर्व केन्द्रीय मंत्री पी. चिदंबरम, कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल, शिवनेता नेता आदित्य ठाकरे सहित कई प्रमुख लोग शामिल हुए थे।

साथ ब्रेकफास्ट किया, समझ गई कि राघव मेरे लिए सही हैं: परिणीति
बीते दिनों परिणीति ने सोशल मीडिया पर राघव के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था- हमनें सिर्फ साथ में एक ही बार नाश्ता किया था और मुझे पता था कि ये मेरे लिए बिल्कुल सही हैं। ये सबसे खूबसूरत, शांत और प्रेरणादायक व्यक्ति हैं जो मेरी जिंदगी में आए हैं। इनका साथ, सपोर्ट, दोस्ती और समझदारी मुझे बहुत पसंद आई।

खबरें और भी हैं…



Source link