ताज़ा खबर

जुआ खेल रहे 5जुंआरी चढे पुलिस के हत्थे : जुआरियों के कब्जे से 3050/- रुपए नगद एवं 52 पत्ती ताश किया गया बरामद


जांजगीर चाम्पा  ,दिनांक 03.02.23 को थाना पामगढ़ क्षेत्र के ग्राम रसौटा महुआ डबरी खार में जुआ खेलने की सूचना प्राप्त होने पर पामगढ़ पुलिस द्वारा रेड कार्यवाही किया गया जहाँ (01) नोहर बर्मन उम्र 43 वर्ष निवासी रोझनडीह, (02) रामकिशन दिनकर उम्र 32 वर्ष, (03) बुधराम लहरे उम्र 55 वर्ष साकिनान रसौटा (04) धर्मेंद्र खूंटे उम्र 33 वर्ष (05) करन खूंटे उम्र 32 वर्ष सभी निवासी मेकरी थाना पामगढ़ जुआ खेलते पाए जाने से उनके कब्जे से कुल 3050/- रुपए तथा ताश के 52 पत्ते विधिवत जप्त कर जुआरियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 46/23 धारा 13 सार्वजनिक द्यूत अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई।

Jua3f scaled
उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक सनत मांत्रे, सउनि.शिव चंद्रा,रामदुलार साहू,प्रधान आरक्षक राजेश कोशले, आरक्षक उमेश दिवाकर,रज्जू रात्रे, श्रीकांत सेंगर, राजेश कश्यप एवं दुर्गा जगत का महत्वपूर्ण योगदान रहा।