गौरेला ,थाना गौरेला क्षेत्र में व्यक्तिगत लड़ाई में थाना पेंड्रा के आरक्षक जय प्रकाश पेंद्राम के साथ मारपीट की घटना पर थाना गौरेला में अपराध क्रमांक 81/23 धारा 323,294,560,325, 34भादवि क़ायम किया गया था ।
प्रकरण के आरोपी रवि जयस्वाल पिता स्व.जयलाल जायसवाल,विरेंद्र सोनी पिता टुरेश सोनी भदौरा, पुषपेंद्र सोनी पिता बेनिलाल सोनी निवासी भदौरा को
के तहत आज दिनांक को गिरफ्तार किया गया है ,
तथा पृथक से धारा 151 crpc के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है।
