Marpit
ताज़ा खबर

पैसा मांगने को लेकर हुए विवाद में गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार….


जांजगीर.चांपा ,प्रार्थी योगेश कुमार बर्मन उम्र 32 वर्ष निवासी वार्ड क्र 13 कन्या शाला के पास अकलतरा ने दिनांक 10.03.23 को थाना अकलतरा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 10.03.23 को चंचल मेडिकल स्टोर के पास अपनी मोटर सायकल को खड़ी कर दवाई लेने गया था उसी समय अज्ञात मोटर सायकल में सवार व्यक्ति द्वारा प्रार्थी के मोटर सायकल को ठोकर मार दिया । तब दोनो आपस में बात कर समझौता हो गये उसी समय नौशाद खान आया और बोला की समझौता कर पैसा लिये हो उसे मुझे दो कहने लगा तब प्रार्थी के द्वारा मना किया तो नौशाद खान और उसके साथी रिजवान खान और मोहम्मद कुर्बान आये और पैसा कैसे नही दोगो अश्लील गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का और डण्डा से मारपीट करने लगे जिसे देख कर प्रार्थी का भतीजा आकर बीच-बचाव करने लगा तो उसे भी तीनो व्यक्तियों द्वारा मारपीट किया गया।
प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध थाना अकलतरा में अपराध क्रमांक 150/23 धारा 294, 506, 323, 34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान प्रकरण में आरोपियों के विरुध्द धारा 327 भादवि जोड़ी गई है।
प्रकरण के आरोपी (1) नौशाद खान उम्र 31 वर्ष निवासी मस्जिद रोड अकलतरा (2) मोहम्मद कुर्बान उम्र 21 वर्ष निवासी जयहिंद नगर अकलतरा एवं (3) रिजवान खान उम्र 35 वर्ष निवासी संजय नगर को पुलिस हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार करने पर आरोपियों को दिनांक 11.03.23 को न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया।
आरोपियों को गिरफ्तार करने में निरी उमेश साहू, म.प्रआर. अनिता पाटले, राज कुमारी खूंटे आर. राघवेन्द्र घृतलहरे, प्रदीप दुबे एवं गिरीश कश्यप का सराहनीय योगदान रहा।