pepperfry
एजुकेशन/करियर

Pepperfry ने मौजूदा निवेशकों से 2.3 करोड़ डॉलर जुटाए, आशीष शाह बने कंपनी के नए CEO




pepperfry

ई-कॉमर्स फर्नीचर और होम गुड्स मार्केटप्लेस पेपरफ्राई (Pepperfry) ने पिछले तीन महीने में कुल 2.3 करोड़ डॉलर जुटाए हैं। कंपनी ने यह रकम मौजूदा निवेशकों, संस्थागत निवेशकों आदि से जुटाई है। हालांकि, कंपनी ने इस सिलसिले में नाम का खुलासा नहीं किया है। इसके अलावा, पेपरफ्राई के को-फाउंडर आशीष शाह (Ashish Shah) को प्रमोशन देकर कंपनी का नया CEO बनाया गया है। शाह मुंबई की इस स्टार्टअप में चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर थे। इससे पहले अंबरीश मूर्ति ( Ambareesh Murty) कंपनी के CEO थे, जिनकी कुछ हफ्ते पहले लेह में हार्ट अटैक से मौत हो गई थी।

कंपनी की तरफ से जारी प्रेस रिलीज में कहा गया है, ‘पेपरफ्राई को मिली हालिया फंडिंग से कंपनी अपनी 1 करोड़ डॉलर से ज्यादा की जरूरतों को पूरा कर सकेगी और उसे अपना कस्टमर बेस भी बढ़ाने में मदद मिलेगी।’ आंकड़ों के मुताबिक, पेपरफ्राई अब तक नॉर्वेस्ट वेंचर पार्टनर्स (Norwest Venture Partners), गोल्डमैन सैक्स (Goldman Sachs), बर्टेल्समैन इंडिया इनवेस्टमेंट्स (Bertelsmann India Investments), जनरल इलेक्ट्रिक पेंशन ट्रस्ट (General Electric Pension Trust), पिडिलाइट वेंचर्स (Pidilite Ventures) आदि से 23 करोड़ डॉलर जुटा चुकी है।

कंपनी के बयान में कहा गया है, ‘अंबरीश (मूर्ति) को सबसे अच्छी श्रद्धांजलि यह होगी कि उनके द्वारा तैयार की गई बुनियाद के आधार पर पेपरफ्राई को भारत की प्रमुख फर्नीचर और होम प्रॉडक्ट्स कंपनी बनाने की हर कोशिश की जाए।’ पेपरफ्राई ने ऐसे समय में 2.3 करोड़ डॉलर जुटाए हैं, जब कंपनी पहले ही पब्लिक इश्यू के अपने प्लान को टाल चुकी है। कंपनी पिछले साल अक्टूबर-दिसंबर क्वॉर्टर में ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्ट्स (DRHP) सौंपने वाली थी और 50 करोड़ डॉलर के वैल्यूएशन पर उसकी नजर थी। हालांकि, बाद में कंपनी ने इसे टाल दिया था।



Source link