बालोद2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

बालोद जिले में बीती रात घर के बाहर टहल रहे युवक को बाइक सवार युवक ने टक्कर मार दी। घटना के बाद युवक को आनन-फानन अस्पताल ले जाया गया। जहां उसने दम तोड़ दिया। वहीं बाइक सवार भी गंभीर रूप से घायल हो गया है।
आपको बता दें कि, ये घटना बालोद थाना क्षेत्र के करहीभदर गांव के ग्रामीण बैंकों के पास है। जहां देर रात 10 बजे मोटरसाइकिल से अपने गांव सोहसपुर दानिटोला जा रहे युवक ने करहीभदर के युवक महेश निषाद को टक्कर मार दी। इससे दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के तुरंत बाद 108 की मदद से दोनों को जिला अस्पताल लाया गया। जहां इलाज के दौरान महेश निसाद ने दम तोड़ दिया।
