7cd1e920 191f 45e9 88ac dbfa9d1f325b 1684737107387
Chhattisgarh

सड़क हादसे में राहगीर की मौत: घर के बाहर टहल रहा था युवक, बेकाबू बाइक सवार ने मारी टक्कर; चालक की हालत गंभीर



बालोद2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
7cd1e920 191f 45e9 88ac dbfa9d1f325b 1684737107387

बालोद जिले में बीती रात घर के बाहर टहल रहे युवक को बाइक सवार युवक ने टक्कर मार दी। घटना के बाद युवक को आनन-फानन अस्पताल ले जाया गया। जहां उसने दम तोड़ दिया। वहीं बाइक सवार भी गंभीर रूप से घायल हो गया है।

आपको बता दें कि, ये घटना बालोद थाना क्षेत्र के करहीभदर गांव के ग्रामीण बैंकों के पास है। जहां देर रात 10 बजे मोटरसाइकिल से अपने गांव सोहसपुर दानिटोला जा रहे युवक ने करहीभदर के युवक महेश निषाद को टक्कर मार दी। इससे दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के तुरंत बाद 108 की मदद से दोनों को जिला अस्पताल लाया गया। जहां इलाज के दौरान महेश निसाद ने दम तोड़ दिया।

864d4581 2474 42b1 85bc 03684bf5a1e1 1684737107386



Source link